Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaipur News: इमरजेंसी लाइट में मिला 31 लाख का सोना, दुबई से आ रहा यात्री गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 03:08 PM (IST)

    Jaipur News जयपुर हवाईअड्डे पर एक यात्री के पास से 31.43 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया है। सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि दुबई से सोमवार रात यहां पहुंचे एक यात्री ने इमरजेंसी लाइट में 582.2 ग्राम सोना छुपाया था।

    Hero Image
    जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री से 31.43 लाख रुपये का सोना बरामद। फाइल फोटो

    जयपुर, एजेंसी। Jaipur News: राजस्थान में जयपुर हवाईअड्डे (Jaipur Airport) पर एक यात्री के पास से 31.43 लाख रुपये मूल्य का सोना (Gold) जब्त किया गया है। सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि दुबई से सोमवार रात यहां पहुंचे एक यात्री ने इमरजेंसी लाइट में 582.2 ग्राम सोना छुपाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री के पास से 3143880 रुपये मूल्य का सोना बरामद

    प्रेट्र के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि यात्री के पास से 31,43,880 रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया है, हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर कई यात्रियों से सोना बरामद किया जा चुका है।

    यात्री के बैग में मिला सोना

    इससे पहले अगस्त, 2022 में जयपुर हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने ढाई किलो सोना के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। यह तस्कर एयर अरेबिया की फ्लाइट से रविवार रात को जयपुर पहुंचा था। जांच के दौरान तस्कर के बैग से एक इलेक्ट्रानिक हैमर मिला। हैमर की जांच की गई तो ढाई किलो सोना बरामद हुआ। इसकी बाजार में कीमत एक करोड़ 30 लाख रुपये है। गिरफ्तार किए गए तस्कर से पूछताछ के बाद डीआरआइ की टीम ने हवाई अड्डे से बाहर से दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।

    यात्री के बैग से सोने के कड़े व अंगूठी बरामद

    यह दोनों तस्कर से सोना लेने के लिए आए थे। तीनों को जिला व सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। तस्कर जयपुर हवाई अड्डे पर उतरा था। उससे हुई पूछताछ में पता चला कि सोने को लेने के लिए दो लोए हवाई अड्डे के बाहर खड़े हैं। इस पर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले जयपुर हवाई अड्डे पर 15 किलो से ज्यादा सोना जब्त कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जयपुर हवाई अड्डे पर गत दिनों कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान एक यात्री के बैग में से 151 ग्राम सोने के कड़े और अंगूठी बरामद की थी। यह तस्करी कर के भेजे गए थे। 

    यह भी पढ़ेंः ट्राली बैग में मिली 50 करोड़ की हेरोइन

    comedy show banner