G-20 Meeting: जी-20 के सदस्य देश भारत के 75 विश्वविद्यालयों में शिक्षा के लिए करेंगे काम
G-20 Meeting भारत की जिन 75 विश्वविद्यालयों में शिक्षा के लिए जी-20 काम करेगी उनमें राजस्थान के उदयपुर का सुखाड़िया विश्वविद्यालय जोधपुर से जयनारायण विश्वविद्यालय जयपुर से राजस्थान विश्वविद्यालय तथा झुंझुनूं का बिट्स पिलानी शामिल है। इसका उद्देश्य युवाओं को द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है।

उदयपुर, संवाद सूत्र। जी-20 के सदस्य देशों का एक मकसद युवा पीढ़ी की सहभागिता भी बढ़ाना है। इसके लिए जी-20 के सदस्य भारत की शिक्षा व्यवस्था के विकास के लिए भी काम करेंगे। जिसके तहत देश के चुनिंदा 75 विश्वविद्यालयों को जोड़ा जाएगा। जिसमें उदयपुर के सुखाड़िया विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के चार विश्वविद्यालय शामिल होंगे। यह जानकारी जी20 आपरेशन के ओएसडी ने दी है।
द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्लेटफार्म
भारत की जिन 75 विश्वविद्यालयों में शिक्षा के लिए जी-20 काम करेगी, उनमें राजस्थान के उदयपुर का सुखाड़िया विश्वविद्यालय, जोधपुर से जयनारायण विश्वविद्यालय, जयपुर से राजस्थान विश्वविद्यालय तथा झुंझुनूं का बिट्स पिलानी शामिल है। इसका उद्देश्य युवाओं को द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है।
देश-विदेश के प्रतिनिधि होंगे शामिल
इस संबंध में सुखाड़िया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का कहना है कि जी-20 टीम के साथ विश्वविद्यालय के चार प्रतिनिधियों से बातचीत हो चुकी है। इसमें यह पता चला है कि वह किस तरह विश्वविद्यालयों में शिक्षा के लिए काम करेंगे। जी-20 समूह का उद्देश्य शैक्षणिक के साथ यहां काम करने वाले कर्मचारियों तथा पढ़ने वाले विद्यार्थियों के व्यवहार से भी जुड़ा है।
युवाओं के साथ राज्य, देश और विदेश की उन सभी विषयों को लेकर डिबेट कराई जाएगी, जिनका वर्तमान और भविष्य पर असर रहेगा। इसमें देश-विदेश के प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा ताकि युवा एक-दूसरे देश के बारे में एवं उनकी शिक्षा प्रणाली के बारे में भी जान सकें.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।