Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udaipur News: इंजीनियरिंग के छात्र का गौरेला के निकट जंगल में मिला अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Wed, 07 Dec 2022 05:38 PM (IST)

    शहर के नामी इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ रहे एक 21 वर्षीय छात्र का शव गौरेला के समीप जंगल से अधजली अवस्था में बरामद हुआ। उसकी हत्या की गई या उसने आत्मदाह किया फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

    Hero Image
    इंजीनियरिंग के छात्र का गौरेला के निकट जंगल में मिला अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

    उदयपुर, संवाद सूत्र। शहर के नामी इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ रहे एक 21 वर्षीय छात्र का शव गौरेला के समीप जंगल से अधजली अवस्था में बरामद हुआ। उसकी हत्या की गई या उसने आत्मदाह किया, फिलहाल पता नहीं चल पाया है। बुधवार दोपहर उसका मेडिकल बोर्ड के जरिए पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मौके पर उसकी बाइक तथा मोबाइल के अलावा दो बोतलें मिली हैं। जिनमें से एक में पेट्रोल भरा था जबकि दूसरी खाली थी। खाली बोतल में भी पेट्रोल था। पुलिस ने जब्त बोतलों को जांच के लिए फोरेंसिंक लैब को भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा देने गया था युवक

    जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम ग्रामीणों ने किसी युवक के अधजले शव के पड़े होने की सूचना दी थी। जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे थे। बुधवार पता चला कि युवक प्रतापपुरा निवासी संजय वैष्णव का 21 वर्षीय बेटे लविश वैष्णव था। जो मंगलवार सुबह परीक्षा देने इंजीनियरिंग कालेज गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक ने बचने का प्रयास किया। जिस जगह उस पर पेट्रोल डाला गया या खुद ने अपने पर पेट्रोल डाला, वह जगह उसके शव मिलने की जगह से काफी दूरी पर था। उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में पुलिस को शंका है कि उसने आत्मदाह किया हो। हालांकि इसकी जांच की जा रही है कि उसने आत्मदाह किया है या उसकी हत्या की गई।

    पिता ने दर्ज कराई लापता होने की रिपोर्ट

    देर शाम तक वह नहीं लौटा तब पिता ने उसके गुमशुदा होने की शिकायत सुखेर थाने को दी थी। बुधवार सुबह जब पुलिस ने उसे अस्पताल में एक शव पहचानने के लिए बुलाया तो वह घबरा गया। लविश उसका इकलौता बेटा था और वह चाहते थे कि लविश को उसकी तरह टेम्पो नहीं चलाना पड़े, इसीलिए उसका एडमिशन उदयपुर के सबसे नामी और निजी इंजीनियरिंग कालेज में कराया। वह नियमित कालेज जा रहा था और मंगलवार को भी परीक्षा देकर लौटने की बात कहकर घर से निकला था।

    युवक की हत्या की आशंका

    युवक लविश वैष्णव के पिता संजय का कहना है कि उसके बेटे या उसके परिवार का कोई दुश्मन नहीं है। परिजनों का कहना है कि लविश का किसी के साथ कोई झगड़ा या तकरार नहीं था। उन्होंने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतक की काल डिटेल के आधार पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हमले और उसके बारे में विस्तृत कुछ कहा जा सकेगा।

    ये भी पढ़ें: जागरण प्राइम इन्वेस्टिगेशन: ट्यूबवेल के पानी में मिला लेड, यह हृदय, किडनी रोग और हाइपरटेंशन का कारण

    ये भी पढ़ें: Fact Check: घायल छात्रों की इन तस्वीरों का जेएनयू हालिया विवाद से नहीं है कोई संबंध, DU की घटना भ्रामक दावे से वायरल