Udaipur News: इंजीनियरिंग के छात्र का गौरेला के निकट जंगल में मिला अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस
शहर के नामी इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ रहे एक 21 वर्षीय छात्र का शव गौरेला के समीप जंगल से अधजली अवस्था में बरामद हुआ। उसकी हत्या की गई या उसने आत्मदाह किया फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

उदयपुर, संवाद सूत्र। शहर के नामी इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ रहे एक 21 वर्षीय छात्र का शव गौरेला के समीप जंगल से अधजली अवस्था में बरामद हुआ। उसकी हत्या की गई या उसने आत्मदाह किया, फिलहाल पता नहीं चल पाया है। बुधवार दोपहर उसका मेडिकल बोर्ड के जरिए पोस्टमार्टम कराया गया और पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मौके पर उसकी बाइक तथा मोबाइल के अलावा दो बोतलें मिली हैं। जिनमें से एक में पेट्रोल भरा था जबकि दूसरी खाली थी। खाली बोतल में भी पेट्रोल था। पुलिस ने जब्त बोतलों को जांच के लिए फोरेंसिंक लैब को भेजा है।
परीक्षा देने गया था युवक
जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम ग्रामीणों ने किसी युवक के अधजले शव के पड़े होने की सूचना दी थी। जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे थे। बुधवार पता चला कि युवक प्रतापपुरा निवासी संजय वैष्णव का 21 वर्षीय बेटे लविश वैष्णव था। जो मंगलवार सुबह परीक्षा देने इंजीनियरिंग कालेज गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक ने बचने का प्रयास किया। जिस जगह उस पर पेट्रोल डाला गया या खुद ने अपने पर पेट्रोल डाला, वह जगह उसके शव मिलने की जगह से काफी दूरी पर था। उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में पुलिस को शंका है कि उसने आत्मदाह किया हो। हालांकि इसकी जांच की जा रही है कि उसने आत्मदाह किया है या उसकी हत्या की गई।
पिता ने दर्ज कराई लापता होने की रिपोर्ट
देर शाम तक वह नहीं लौटा तब पिता ने उसके गुमशुदा होने की शिकायत सुखेर थाने को दी थी। बुधवार सुबह जब पुलिस ने उसे अस्पताल में एक शव पहचानने के लिए बुलाया तो वह घबरा गया। लविश उसका इकलौता बेटा था और वह चाहते थे कि लविश को उसकी तरह टेम्पो नहीं चलाना पड़े, इसीलिए उसका एडमिशन उदयपुर के सबसे नामी और निजी इंजीनियरिंग कालेज में कराया। वह नियमित कालेज जा रहा था और मंगलवार को भी परीक्षा देकर लौटने की बात कहकर घर से निकला था।
युवक की हत्या की आशंका
युवक लविश वैष्णव के पिता संजय का कहना है कि उसके बेटे या उसके परिवार का कोई दुश्मन नहीं है। परिजनों का कहना है कि लविश का किसी के साथ कोई झगड़ा या तकरार नहीं था। उन्होंने अपने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतक की काल डिटेल के आधार पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हमले और उसके बारे में विस्तृत कुछ कहा जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।