India-Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद भी बाड़मेर में हुए चार धमाके, जैसलमेर में मिले ग्रेनेड के टुकड़े
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर का एलान हो गया है। इसके बाद भी पाकिस्तान सुधर नहीं है। सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में ड्रोन दागे। रविवार को भी राजस्थान के बाड़मेर में धमाकों की आवाज सुनाई दी है। बताया गया कि रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे राजस्थान में बाड़मेर के भुराटिया गांव में चार धमाके हुए।

जागरण संवाददाता, जयपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को संघर्ष विराम पर सहमति बनने के बावजूद रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे राजस्थान में बाड़मेर के भुराटिया गांव में चार धमाके हुए। यह गांव उत्तरलाई एयरबेस से मात्र पांच किलोमीटर दूर है।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और सेना की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक धातु को बरामद कर नष्ट किया। सुबह जैसलमेर के पोहड़ा गांव में भी हैंड ग्रेनेड के जंग लगे टुकड़े मिले, जिन्हें सेना ने कब्जे में ले लिया।
इस जिले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम की पार्टी का झंडा
उधर, श्रीगंगानगर जिले के घमुड़वाली इलाके में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी का झंडा मिला है, जिस पर क्रिकेट बैट का निशान और चांद व तारा बना हुआ है।
पुलिस ने झंडे को कब्जे में लिया
उर्दू में भी कुछ शब्द लिखे हुए हैं। पुलिस ने झंडे को कब्जे में लिया है। शनिवार देर रात जैसलमेर, बाड़मेर, अनूपगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों में कई जगहों पर ड्रोन नजर आए, जिन्हें भारतीय सेना ने विफल कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।