Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: बांसवाड़ा में पिता ने गोली मारकर बेटे की हत्या की

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Fri, 04 Dec 2020 08:01 PM (IST)

    Rajasthan झगड़े में मां का पक्ष लेने पर पिता ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना राजस्थान के बांसवाड़ा की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुशलगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा रमनलाल की मां तथा अन्य परिजनों के बयान दर्ज किए।

    Hero Image
    राजस्थान के बांसवाड़ा पिता ने बेटे की हत्या की। फाइल फोटो

    उदयपुर, संवाद सूत्र। राजस्थान में बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ तहसील के जोगणी माल-पाटन गांव में गुरुवार देर रात एक पिता ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। माता-पिता के झगड़े में बेटे का अपनी मां के पक्ष में बोलना नागवार गुजरा। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही पिता फरार हो गया। बताया गया कि पाटन निवासी नाथू लाल और उसकी पत्नी के बीच बेटे मनाराम की शादी के कार्ड बांटने को लेकर विवाद हो गया था। मनाराज की आगामी पंद्रह दिसंबर को शादी थी। उसी दौरान नाथूलाल का बेटा रमनलाल (25) घर लौटा था। माता-पिता के बीच हुए झगड़े के दौरान उसने मां का पक्ष लिया और पिता को विवाद करने से रोका था। जिसके बाद रमन लाल और उसके परिवार के बाकी सदस्य गांव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने चले गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता नाथूलाल घर में अकेला था। बाद में रमन किसी काम से घर पहुंचा और जैसे ही उसने घर में घुसने की कोशिश की तो पहले से गुस्साए बैठे नाथूलाल ने उस पर बंदूक से फायर कर दिया। इस दौरान रमन लाल घायल हो गया, उसे तत्काल कुशलगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। बेटे पर फायरिंग की घटना की जानकारी पुलिस को पहले ही मिल चुकी थी और पुलिस ने रमन के बयान के आधार पर पिता नाथूलाल के खिलाफ जान लेवा हमले का मामला दर्ज कर लिया था। रमन की मौत की सूचना पर हत्या की धारा भी जोड़ ली गईं। बताया गया कि रमनलाल बस में खलासी के रूप में काम करता था। वह शादीशुदा था और उसके दो बच्चे थे। कुशलगढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा रमनलाल की मां तथा अन्य परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।