Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Flight: जयपुर से अयोध्या के लिए शुरू होगी सीधी विमान सेवा, स्पाइस जेट करेगा उड़ान का संचालन

    Updated: Sat, 20 Jan 2024 06:15 AM (IST)

    जयपुर से अयोध्या के लिए विमान सेवा एक फरवरी से शुरू होगी। इससे राज्य के लोगों के लिए रामलला का दर्शन करना आसान हो जाएगा। अयोध्या की सीधी फ्लाइट मात्र पौने दो घंटे की होगी। स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी-3421 सुबह साढ़े सात बजे जयपुर से रवाना होकर 915 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वहीं फ्लाइट संख्या एसजी-3426 दोपहर 345 बजे अयोध्या से रवाना होकर साढ़े पांच बजे जयपुर पहुंचेगी।

    Hero Image
    अयोध्या के लिए स्पाइस जेट करेगा उड़ान का संचालन

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से अयोध्या के लिए विमान सेवा एक फरवरी से शुरू होगी। इससे राज्य के लोगों के लिए रामलला का दर्शन करना आसान हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, जयपुर से अयोध्या की सीधी फ्लाइट मात्र पौने दो घंटे की होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी-3421 सुबह साढ़े सात बजे जयपुर से रवाना होकर 9:15 बजे अयोध्या पहुंचेगी। वहीं फ्लाइट संख्या एसजी-3426 दोपहर 3:45 बजे अयोध्या से रवाना होकर साढ़े पांच बजे जयपुर पहुंचेगी।

    यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी। अब तक जयपुर से अयोध्या तक कोई सीधी फ्लाइट नहीं थी। जयपुर के यात्रियों को पहले लखनऊ जाना पड़ता था।