Rajasthan: दौसा में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार; एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
राजस्थान के दौसा में कलेक्ट्रेट जंक्शन के पास एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में हरियाणा के रोहतक के रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य शामिल थे जो मेहंदीपुर बालाजी की तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे। टक्कर एक खड़े ट्रक से हुई। पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच कर रही है।

एएनआई, दौसा। राजस्थान के दौसा में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ये दुखद घटना कलेक्ट्रेट जंक्शन के पास हुई।
कार में हरियाणा के रोहतक के रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य सवार थे। ये लोग मेहंदीपुर बालाजी की तीर्थ यात्रा पर थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे। उपाधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को दौसा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हाईवे पर लगा लंबा जाम
बता दें कि इस भीषण हादसे के बाद हाईवे पर भारी जाम देखने को मिला। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया, जिसके बाद आवागम सुचारू रूप से शुरू हो सका।
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
इस हादसे को लेकर शनिवार को डिप्टी एसपी शर्मा ने एएनआई को बताया कि देर रात नेशनल हाईवे 21 पर कलेक्ट्रेट चौराहे पर एक दुर्घटना हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। एक कंटेनर और कार के बीच टक्कर हुई, जिसमें एक पुरुष और तीन महिलाओं की मौत हो गई, सभी एक ही परिवार के सदस्य थे।
उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि दुर्घटना के समय परिवार मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए जा रहा था। हम घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए आगे की जांच कर रहे हैं
एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान दीपांशु, साक्षी, प्रमिला और राजबाला के रूप में हुई है, जो सभी रोहतक, हरियाणा के निवासी हैं। पीड़ितों के रिश्तेदार सुबह करीब 10:00 बजे दौसा पहुंचे और पुलिस द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।