राजस्थान के जालौर में सड़क हादसा: चार लोगों की मौत, 13 लोग गंभीर रूप से घायल; दर्शन के लिए जा रहे थे रामदेवरा
राजस्थान के जालौर जिले के आहोर थाना इलाके में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए। दरअसल श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी और एक जीप के बीच टक्कर हो गई। घायलों को सुमेरपुर के भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाड़ी में सवार 13 लोग घायल हुए हैं।

जेएनएन, जोधपुर। राजस्थान के जालौर जिले के आहोर थाना इलाके में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। दरअसल , श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी और एक जीप के बीच टक्कर हो गई। घायलों को सुमेरपुर के भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गाड़ी में सवार 13 लोग घायल
गाड़ी में सवार 13 लोग घायल हुए हैं , जिनमें से 6 महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया। यह सभी लोग दर्शनों के लिए रामदेवरा जा रहे थे।
हादसे में उम्मेदपुर के मोरू निवासी पुरणसिंह पुत्र जबरसिंह , जगदीश सिंह पुत्र सरद वैष्णव , रखमादेवी पत्नी मनासाराम मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं , शारदा पत्नी डूगरदास ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना में घायल 13 लोगों को तुरंत सुमेरपुर और आहोर के अस्पतालों में एम्बुलेंस से भर्ती कराया गया , जहां उनका इलाज जारी है । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्रित हो गए । पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है ।
दर्शन के लिए जा रहे थे रामदेवरा
जानकारी के अनुसार कोलीवाड़ा गांव से बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु रामदेवरा दर्शन के लिए निकले थे । श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी जब आहोर थाना क्षेत्र के चरली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 325 से गुजर रही थी , उसी दौरान सामने अचानक एक सांड आ गया । सांड को बचाने के प्रयास में वाहन असंतुलित होकर एक जीप से टकरा गया । दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं सहित कुल चार लोगों की मौत हो गई ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।