Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने राजस्थान SC आयोग के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

    By Versha SinghEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 12:33 PM (IST)

    राजस्थान में कांग्रेस की चौथी लिस्ट आने के बाद से विवाव और बढ़ गया है। कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफ ...और पढ़ें

    Hero Image
    कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने दिया इस्तीफा

    एएनआई, नई दिल्ली। राजस्थान में कांग्रेस की चौथी लिस्ट आने के बाद से विवाव और बढ़ गया है। कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काट दिया गया था जिससे वो नाराज हैं। बैरवा ने अपनी ही सरकार को घेरते हुए एससी आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान एससी आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का कहना है कि मैं अपना इस्तीफा इसलिए दे रहा हूं क्योंकि मैं मांगता रहा लेकिन सीएम ने एससी आयोग को वैधानिक दर्जा नहीं दिया...मैं चाहता हूं आलाकमान से अनुरोध करना कि सरकार बने तो ये गारंटी जोड़ी जाए...विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलना कोई नई बात नहीं...शायद ये सच बोलने का तोहफा है...हम भी थे उनमें से वे लोग जो (पार्टी के प्रति) वफादार थे... मैं सचिन पायलट का समर्थन करता हूं। वह युवा और सक्षम हैं...

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने राजस्थान के लिए जारी की 56 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट, गौरव वल्लभ को उदयपुर से टिकट

    यह भी पढ़ें- Rajasthan Election : चित्तौड़गढ़ में 'गौरव' की लड़ाई, बगावत की आग बुझाने की चुनौती से जूझ रही बीजेपी