Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने राजस्थान के लिए जारी की 56 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट, गौरव वल्लभ को उदयपुर से टिकट

    By Abhinav AtreyEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 08:26 PM (IST)

    राजस्थान में आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों की अपनी आखिरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ उदयपुर से चुनाव लड़ेंगे। राज्य में 25 नवंबर को मतदान डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे। अब कांग्रेस ने राजस्थान में सभी 200 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

    Hero Image
    कांग्रेस ने राजस्थान के लिए 56 उम्मीदवारों की सूची जारी की

     एएनआई, जयपुर। राजस्थान में आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों की अपनी आखिरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ उदयपुर से चुनाव लड़ेंगे। राज्य में 25 नवंबर को मतदान डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कांग्रेस ने राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से 132 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने गंगानगर विधानसभा सीट से अंकुर मंगलानी, रायसिंहनगर (एससी) सीट से सोहन लाल नायक, अनुपगढ़ (एससी) सीट से शिमला देवी नायक, बीकानेर ईस्ट से यशपाल गहलोत, लूणकरनसर से डॉ. राजेंद्र मूंड और चूरू सीट से रफीक मंडेलिया को टिकट दिया है।

    अजमेर साउथ (एससी) से द्रौपदी कोली को टिकट

    कांग्रेस ने खण्डेला विधानसभा सीट से महादेव सिंह, श्रीमाधोपुर से दीपेन्द्र सिंह, तिजारा सीट से इमरान खान, बहरोड़ से संजय यादव, थानागाजी से कांति प्रसाद मीणा, नदबई से जोगेंद्र अवाना, बामनवास स्ट्रीट से इंद्रा मीणा, अजमेर साउथ (एससी) सीट से द्रौपदी कोली और किशनगढ़ सीट से विकास चौधरी को टिकट दिया है।

    मानवेन्द्र सिंह को मिला सिवाना विधानसभा से टिकट

    इसके अलावा बाड़मेर जिले की सिवाना विधानसभा सीट से मानवेन्द्र सिंह, चोहटन (एससी) से पदमाराम मेघवाल, जालोर (एससी) सीट से रमिला मेघवाल, भीनमाल से डॉ. समरजीत सिंह, रानीवाड़ा से रतन देवासी, पिंडवाड़ा-आबू (एसटी) से लीलाराम गरासिया, गोगुंदा (एसटी) से डॉ. मांगीलाल गरासिया, उदयपुर ग्रामीण (एसटी) से डॉ. विवेक कटारा, धरियावद (एसटी) से नागराज मीणा को टिकट दिया गया है।

    आसपुर (एसटी) सीट से राकेश रोत, सागवाड़ा (एसटी) से कैलाश कुमार भील, राजसमंद सीट से नारायण सिंह भाटी और बूंदी सीट से हरिमोहन शर्मा को टिकट मिला है।

    इससे पहले 19 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हुई थी

    कांग्रेस ने यह चौथी लिस्ट जारी की है। इससे पहले पार्टी ने 19 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी। वहीं, उससे पहले कांग्रेस 76 प्रत्याशियों के नामों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है।