Lok Sabha Elections: राजस्थान में कांग्रेस ने माकपा को दी एक सीट, हनुमान बेनीवाल के साथ इस सीट को लेकर चल रही वार्ता
राजस्थान में सीकर लोकसभा सीट से माकपा के अमराराम आईएनडीआईए गठबंधन के उम्मीवार होंगे। कांग्रेस ने गठबंधन के तहत सीकर सीट माकपा के लिए छोड़ने का फैसला किया था। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी आलाकमान के निर्देश पर प्रदेश में एक सीट आईएनडीआईए गठबंधन के सहयोगी माकपा के लिए छाेड़ने का फैसला किया गया था। ऐसे में सीकर सीट माकपा के लिए छोड़ी गई।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में सीकर लोकसभा सीट से माकपा के अमराराम आईएनडीआईए गठबंधन के उम्मीवार होंगे। कांग्रेस ने गठबंधन के तहत सीकर सीट माकपा के लिए छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद शुक्रवार को माकपा ने अमराराम को उम्मीदवार घोषित कर दिया।
कांग्रेस ने माकपा को दी सीकर सीट
सीकर सीट से लगातार दो बार लोकसभा चुनाव से भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती निर्वाचित होते रहे हैं। सुमेधानंद सरस्वती को भाजपा ने तीसरी बार टिकट दिया है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा,
पार्टी आलाकमान के निर्देश पर प्रदेश में एक सीट आईएनडीआईए गठबंधन के प्रमुख सहयोगी माकपा के लिए छाेड़ने का फैसला किया गया था। ऐसे में सीकर सीट माकपा के लिए छोड़ी गई।
हनुमान बेनीवाल के साथ चल रही कांग्रेस की वार्ता
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के नेताओं की नागौर सीट पर भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है।
सनद रहे कि प्रदेश की 15 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस ने अब तक 15 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। एक सीट माकपा के लिए छोड़ी गई है। ऐसे में अब नौ सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना शेष है। यदि बेनीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन होता है, तो कांग्रेस मात्र आठ सीटों पर प्रत्याशी घोषित करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।