Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसुंधरा राजे के काफिले के साथ हादसा, पाली में बाइक सवार को बचाने में पलटी गाड़ी; तीन पुलिसकर्मी घायल

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 06:55 PM (IST)

    राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एक गाड़ी पलट गई। इस हादसे में 3 पुलिसकर्मियों के घायल होने की ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले की कार पलटी (फाइल फोटो- पीटीआई)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एक गाड़ी पलट गई। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार ये घटना पाली में हुई। बताया जाता है कि पूर्व सीएम के काफिले में चल रही पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हुई है। इस घटना में 3 पुलिस के जवानों को चोटें आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक को बचाने के दौरान हादसा

    मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की एक गाड़ी मोटर साइकिल से टकराने से बचने के प्रयास में पलट गई, जिसमें तीन पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई, जब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मंत्री ओटा राम देवासी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने उनके गांव मुंडारा जा रही थीं।

    एसपी ने दी जानकारी

    घटना के बारे में पाली के एसपी चूना राम जाट ने जानकारी देते हुए कहा, "कार में सात पुलिसकर्मी सवार थे। उनमें से कुछ को मामूली चोटें आई हैं।" हादसे के बारे में एक भाजपा नेता ने कहा कि उनकी कार उस कार के पीछे थी, जो तीन बार पलटी। उन्होंने कहा कि वह तुरंत नीचे उतरे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजने में मदद की।

    पूर्व सीएम ने जाना घायलों का हाल

    गौरतलब है कि बाइक सवार को बचाने के दौरान र्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो पलट गई। गाड़ी के पलटने से उसमें सवार 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद खुद पूर्व सीएम राजे अस्पताल पहुंची, जहां पर उन्होंने भर्ती पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना।

    यह भी पढ़ें: जलते हुए 2.5KM दौड़े 30 लोग, एक सीढ़ी ने बचाई जान; सामने आई जयपुर हादसे की खौफनाक कहानी