Rajasthan Politics: भाजपा प्रवक्ता का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा-जवान नेता पद लेना नहीं चाहता; बुजुर्ग देना नहीं चाहता
Rajasthan Politics भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में उसकी हालत एक फूल दो माली जैसी हो गई है। राष्ट्रीय परिपेक्ष में कहा कि एक युवा नेता पद लेना नहीं चाहता और दूसरा बुजुर्ग नेता पद देना नहीं चाहता।

उदयपुर, संवाद सूत्र। Rajasthan Politics: राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कांग्रेस (Congress) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में उसकी हालत एक फूल दो माली जैसी हो गई है। राष्ट्रीय परिपेक्ष में कहा कि एक युवा नेता पद लेना नहीं चाहता और दूसरा बुजुर्ग नेता पद देना नहीं चाहता। आलम यह है कि इस लेन-देन के चक्कर में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चल रहा अनुसंधान घमासान में तब्दील हो गया है। त्रिवेदी गुरुवार को चित्तौड़गढ़ के भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात रहे थे।
सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस में चल रहे सत्ता के संघर्ष के मुद्दे पर कहा कि एक ओर अमेठी से विस्थापित पार्टी का युवा नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेना नहीं चाहता तो दूसरा राजस्थान का स्थापित बुजुर्ग नेता पद देना नहीं चाहता। यह लेन-देन का झगड़ा ही कांग्रेस को गर्त में ले जा रहा है। कांग्रेस में पिछले साढ़े तीन साल से अध्यक्ष पद पर ही अनुसंधान चल रहा है, जो अब घमासान में बदल गया है।
कांग्रेस का चुनावी भी रहा निशाने पर
उन्होंने कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में राष्ट्रद्रोह की धाराओं को पूरी तरह समाप्त करने की घोषणा की थी, लेकिन चुनाव के बाद राजस्थान में सबसे अधिक इसी का दुरुपयोग हुआ। यह दुरुपयोग भी उनके विधायकों पर हुआ, जबकि इसका उपयोग सांप्रदायिकता और राष्ट्रद्रोह के खिलाफ होना चाहिए था।
राजस्थान में अगला विस चुनाव कांग्रेस सरकार की नाकामियों को लेकर लड़ेंगे
महंगाई को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि महंगाई दुनिया के सारे देशों में फैल रही है। यूरोप और अमेरिका तक में 10 प्रतिशत तक महंगाई बढ़ी है। उसके मुकाबले हमारे देश में महंगाई दर कम है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगला विधानसभा चुनाव कांग्रेस सरकार की नाकामियों को लेकर लड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ेंः अशोक गहलोत ने तो सोनिया गांधी से माफी मांगी, लेकिन समर्थकों ने दी इस्तीफों की धमकी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।