Rajasthan Politics: अशोक गहलोत ने तो सोनिया गांधी से माफी मांगी, लेकिन समर्थकों ने दी इस्तीफों की धमकी
Rajasthan Politics अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से माफी तो मांग ली लेकिन आलाकमान उनके विश्वस्त नेताओं को माफ करने के मूड में नहीं है। इस बीच गहलोत खेमे के मंत्री मेघवाल व मीणा ने कहा कि पायलट को मुख्यमंत्री बनाया गया तो हम इस्तीफा दे देंगे।

जयुपर, नरेन्द्र शर्मा। Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस का सियासी बवाल अभी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से माफी तो मांग ली, लेकिन आलाकमान उनके तीन विश्वस्त नेताओं को माफ करने के मूड में नहीं है। कांग्रेस कार्यसमिति के एक सदस्य ने बताया कि विधायक दल की बैठक के समानांतर बैठक करने और विधायकों से इस्तीफे दिलवा कर आलाकमान पर दबाव बनाने की रणनीति से नाराजगी ज्यादा है। इस बीच, गहलोत खेमे के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल और चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि अगर सचिन पायलट (Sachin Pilot) को मुख्यमंत्री बनाया गया तो हम इस्तीफा दे देंगे।
अनुशासन समिति ने इनसे मांगा जवाब
इस मामले में अनुशासन समिति ने संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचेतक महेश जोशी और पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ को नोटिस जारी कर दस दिन में जवाब मांगा है। आलाकमान तीनों नेताओं से इस हद तक नाराज है कि इन्हें पदों से हटाया जा सकता है। आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें टिकट मिलने की भी गारंटी नहीं है। जवाब मिलने से पहले ही इनके खिलाफ होने वाली कार्रवाई का मानस बना लिया गया है।
खाचरियावास ने कहा, तो यह विधायकों की सामूहिक माफी
वहीं, गहलोत खेमे के नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि गहलोत ने माफी मांगी तो यह हम सब विधायकों की सामूहिक माफी है। वहीं, मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि गहलोत ने अपना सम्मान दिखाया है। सूत्रों के अनुसार, सोनिया से मुलाकात के बाद गहलोत ने अपने विश्वस्तों को संकेत दिया है कि अगले सप्ताह में विधायक दल की बैठक करवा कर सोनिया को अधिकार दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। बैठक में आलाकमान दो पर्यवेक्षक भेजेगा। एक लाइन का प्रस्ताव पारित करवाना मेरी जिम्मेदारी होगी।
गहलोत खेमे ने इस्तीफे की धमकी दी
गहलोत खेमे के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल और चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि अगर पायलट को मुख्यमंत्री बनाया गया तो हम इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि पायलट को सीएम बनाने से अच्छा है हम मध्यावधि चुनाव करा दें। एक साल पहले चुनाव में जाने के लिए तैयार हैं। नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पायलट को किसी कीमत पर सीएम नहीं बनने देंगे, चाहे चुनाव करवाने पड़ जाएं। मेघवाल और राठौड़ ने पायलट खेमे के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी पर जिला प्रमुख के चुनाव में भाजपा की मदद करने का आरोप लगाया है। गहलोत खेमे के नेताओं के निशाने पर प्रदेश प्रभारी अजय माकन हैं।
राठौड़ और जोशी ने घटना के लिए माकन को बताया जिम्मेदार
राठौड़ और जोशी ने पूरे घटनाक्रम के लिए माकन को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि वे दिल्ली से पायलट को सीएम बनाने का एजेंडा लेकर आए थे। माकन विधायकों को फोन कर पायलट को सीएम बनाने को लेकर लाबिंग कर रहे हैं। विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि माकन पूरे घटनाक्रम को सही तरह से संभाल नहीं सके हैँ। पायलट खेमे के राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा, हम भी चुनाव के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ेंः अशोक गहलोत बोले, गुजरात और हिमाचल में सरकार बनने पर पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी कांग्रेस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।