Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने गहलोत-पायलट के साथ की यात्रा के राजस्थान चरण की शुरुआत, बच्चों से की बातचीत
Bharat Jodo Yatra यात्रा के 89वें दिन की शुरुआत राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित ग्रामीण क्षेत्र झालरापाटन में काली तलाई से हुई। यात्रा के दौरान रा ...और पढ़ें

झालावाड़ (राजस्थान), एजेंसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार सुबह झालावाड़ जिले से अपनी भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान चरण की शुरुआत की, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट उपस्थित थे।
यात्रा के 89वें दिन की शुरुआत राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित ग्रामीण क्षेत्र झालरापाटन में काली तलाई से हुई। राहुल गांधी ने सुबह 6.10 बजे यात्रा शुरू की, जब तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन वे आधी बाजू की टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज के साथ ट्राउजर पहनकर आराम से चल रहे थे, जबकि अन्य नेता और कार्यकर्ता जैकेट में नजर आ रहे थे।
LIVE: #BharatJodoYatra resumes from Kalitalai village, Rajasthan. https://t.co/yw7KG6KwyV
— Congress (@INCIndia) December 5, 2022
यात्रा में ये सभी नेता हुए शामिल
गांधी के साथ आने वाले अन्य नेताओं में एआईसीसी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा, वरिष्ठ नेता भंवर जितेंद्र सिंह और खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शामिल थे।

यात्रा के दौरान, गांधी ने लगभग आधा दर्जन बच्चों के साथ बातचीत की और यात्रा में भाग लेने वाले लोगों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उन्होंने एक ढाबे पर सुबह की चाय पी।
कदमों की धीमी न चाल हो,
राजस्थान में कुछ ऐसा कमाल हो।#BharatJodoYatra शौर्य की माटी को प्रणाम कर चुकी है और इतिहास की भूमि राजस्थान एक बार फिर इतिहास रचेगी। pic.twitter.com/Jlv2PCvAVI
— Congress (@INCIndia) December 5, 2022
यात्रा के दौरान पूर्व सांसद रघुवीर मीणा को बेचैनी महसूस हुई और उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल झालावाड़ ले जाया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।