Move to Jagran APP

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने गहलोत-पायलट के साथ की यात्रा के राजस्थान चरण की शुरुआत, बच्चों से की बातचीत

Bharat Jodo Yatra यात्रा के 89वें दिन की शुरुआत राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित ग्रामीण क्षेत्र झालरापाटन में काली तलाई से हुई। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने लगभग आधा दर्जन बच्चों के साथ बातचीत की और यात्रा में भाग लेने वाले लोगों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

By AgencyEdited By: Babli KumariPublished: Mon, 05 Dec 2022 01:11 PM (IST)Updated: Mon, 05 Dec 2022 01:11 PM (IST)
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने गहलोत-पायलट के साथ की यात्रा के राजस्थान चरण की शुरुआत, बच्चों से की बातचीत
राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान बच्चों से की बातचीत

झालावाड़ (राजस्थान), एजेंसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार सुबह झालावाड़ जिले से अपनी भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान चरण की शुरुआत की, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट उपस्थित थे।

loksabha election banner

यात्रा के 89वें दिन की शुरुआत राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित ग्रामीण क्षेत्र झालरापाटन में काली तलाई से हुई। राहुल गांधी ने सुबह 6.10 बजे यात्रा शुरू की, जब तापमान 13 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन वे आधी बाजू की टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज के साथ ट्राउजर पहनकर आराम से चल रहे थे, जबकि अन्य नेता और कार्यकर्ता जैकेट में नजर आ रहे थे।

यात्रा में ये सभी नेता हुए शामिल

गांधी के साथ आने वाले अन्य नेताओं में एआईसीसी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा, वरिष्ठ नेता भंवर जितेंद्र सिंह और खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शामिल थे।

यात्रा के दौरान, गांधी ने लगभग आधा दर्जन बच्चों के साथ बातचीत की और यात्रा में भाग लेने वाले लोगों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उन्होंने एक ढाबे पर सुबह की चाय पी।

यात्रा के दौरान पूर्व सांसद रघुवीर मीणा को बेचैनी महसूस हुई और उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल झालावाड़ ले जाया गया।

यह भी पढ़ें- भारत जोड़ा यात्रा का राजस्थान में प्रवेश, राहुल गांधी ने गहलोत और पायलट का हाथ पकड़कर किया सहरिया नृत्य

यह भी पढ़ें- G20 Sherpa Meeting: उदयपुर का दरबार हॉल... राजस्थान के गठन का ही नहीं, जी-20 शेरपा बैठक का भी बनने जा रहा गवाह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.