Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरी बीएपी सांसद की स्कॉर्पियो, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 09:35 PM (IST)

    भारतीय आदिवासी पार्टी के बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत की स्कॉर्पियो रविवार को सड़क से उतरकर 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। ये हादसा एक बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि सांसद सुरक्षित हैं।

    Hero Image
    10 फीट गहरे गड्ढे में गिरी बीएपी सांसद की स्कार्पियो (फोटो- सोशल मीडिया)

    डूंगरपुर: बाइक सवार को बचाने के चक्कर में भारतीय आदिवासी पार्टी के बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत की स्कॉर्पियो सड़क से उतरकर 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में किसी को चोट नहीं आई है। घटना एमपी के सरवा में रविवार दोपहर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद राजकुमार रोत ने बताया कि वे मध्य प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उनकी कार में ड्राइवर और गनमैन मौजूद थे। राजस्थान बॉर्डर को पार कर एमपी के सरवा में पहुंचते ही उनकी कार सड़क से नीचे 10 फीट गड्ढे में उतर गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई।

    बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा

    सांसद राजकुमार रोत ने बताया कि सामने से एक बाइक आ रही थी। जिसे बचाने के चक्कर में कार सड़क किनारे खाई में उतर गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन उन्हें और साथियों को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

    आदिवासी परिवार चिंतन शिविर में जा रहे थे रोत

    आयोजनकर्ता ध्यानवीर डामोर ने बताया कि रतलाम के शिवगढ़ के खेरखूटा गांव में आदिवासी परिवार चिंतन शिविर में शामिल होने राजकुमार रोत आ रहे थे, लेकिन वे कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। आसपुर से बीएपी विधायक उमेश डामोर कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

    हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सांसद राजकुमार की कार को पहचान लिया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। हादसे में बाइक सवार को चोट आई है। सरवन थाना प्रभारी रंजीत सिंगार ने बताया कि शाम 4 बजे सांसद की कार खाई में उतर गई थी। हादसे में बाइक सवार चपेट में आने से घायल हो गया। जिसे सांसद ही अपनी दूसरी गाड़ी में अस्पताल ले गए।

    यह भी पढ़ें:  Bihar News: बिहार में 5 जगहों पर नए पीपा पुल का होगा निर्माण, इन जिलों के लोगों को मिलेगी सुविधाएं