Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार में 5 जगहों पर नए पीपा पुल का होगा निर्माण, इन जिलों के लोगों को मिलेगी सुविधाएं

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 08:34 PM (IST)

    Bihar News बिहार में पांच नए पीपा पुलों का निर्माण होगा जिनमें से चार गंगा नदी पर और एक कोसी नदी पर बनेगा। इन पुलों का निर्माण समस्तीपुर पटना भोजपुर बक्सर और मधेपुरा जिलों में होगा। इन पुलों की लंबाई 500 मीटर से 793 मीटर तक होगी और इनकी लागत 11.8214 करोड़ रुपये से 35.7277 करोड़ रुपये तक होगी। इन पुलों के निर्माण से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    बिहार में 5 जगहों पर बनेगा पीपा पुल (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार के पांच जगहों पर नए पीपा पुल के निर्माण की कार्य योजना तैयार हो गयी है। शीघ्र ही इनका निर्माण कार्य आरंभ होगा। चार नए पीपा पुल गंगा नदी पर बनेगें। एक का निर्माण कोसी पर होगा। इस निर्माण से लोगों को सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन जगहों पर होगा पीपा पुल का निर्माण

    पथ निर्माण विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड के हरदासपुर और धरनीपट्टी के बीच गंगा नदी पर पीपा पुल का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ होगा। प्रस्तावित परियोजना की अनुमानित लागत 35.7277 करोड़ रुपए है। इस पुल की कुल लंबाई 793 मीटर होगी व चौड़ाई 8.23 मीटर होगी। पुल में 65 पीपा सेट्स का उपयोग किया जाएगा।

    उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि इस पीपा पुल के निर्माण से बख्तियारपुर से मोहनपुर प्रखंड की दूरी 90 किमी से घटकर 15 किमी मात्र रह जाएगी। इससे लोगों को काफी फायदा होगा। इससे वैशाली के महनार व पटना जिले 10 प्रखंड के लोगों को फायदा होगा।

    दूसरे पीपा पुल का निर्माण गंगा नदी पर पटना के ग्यासपुर बख्तियारपुर से काला दियारा के बीच होगा। यह पुल 658.80 मीटर लंबा होगा। इसमें 54 पीपा सेट का इस्तेमाल होगा। इसकी लागत 11.8214 करोड़ रुपए है।

    तीसरे पीपा पुल का निर्माण भोजपुर के महुली घाट से यूपी के बलिया जिला स्थित सिताब दियारा के बीच होगा। इस पीपा पुल की लंबाई 732 मीटर है। इसमें 60 पीपा सेट का इस्तेमाल किया जाएगा।

    परियोजना की लागत 15.206 करोड़ रुपये

    इस परियोजना की लागत 15.206 करोड़ है। इस पीपा पुल के निर्माण से भोजपुर जिले व सिताब दियारा के दर्जनों गांवों को संपर्कता मिलेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह आवागमन का एकमात्र माध्यम होगा। एक सप्ताह के भीतर इस पीपा पुल का निर्माण कार्य आरंभ होगा।

    चौथा पीपा पुल का निर्माण बक्सर और बलिया के बीच गंगा नदी पर होगा

    • चौथे पीपा पुल का निर्माण बक्सर और बलिया के बीच गंगा नदी पर होगा।
    • यह बक्सर के नैनीजोर से उत्तर प्रदेश के हल्दी गांव के बीच बनेगा।
    • एक हफ्ते के भीतर इस पीपा पुल का निर्माण कार्य भी आरंभ हो जाएगा।
    • इस पुल की लंबाई 732 मीटर होगी। इसमें 60 पीपा सेट शामिल हैं।
    • इस परियोजना की कुल लागत 16.4763 करोड़ रुपए है।
    • पांचवें पीपा पुल का निर्माण मधेपुरा से खगड़िया के बीच कोसी नदी पर होगा।
    • इसके तहत मधेपुरा के जीरो माइल से कपसिया के बीच 42 सेटों का पीपा पुल बनेगा।
    • इसकी लंबाई 500 मीटर है। इसके निर्माण पर 25.1399 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

    Bihar News: बिहार के किसानों की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा एलान; मिलेंगी कई सुविधाएं

    Purnia Airport News: पूर्णिया वालों की बल्ले-बल्ले, एयरपोर्ट को लेकर आई खुशखबरी; सीएम नीतीश ने की थी बैठक