Purnia Airport News: पूर्णिया वालों की बल्ले-बल्ले, एयरपोर्ट को लेकर आई खुशखबरी; सीएम नीतीश ने की थी बैठक
Purnia Airport Update पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल मुख्यमंत्री की बैठक के बाद एयरपोर्ट के काम में तेजी आ गई है। डीएम कुंदन कुमार ने पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों और एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क के एलाइनमेंट कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को एयरपोर्ट जाने वाले वैकल्पिक सड़कों को चिन्हित कर उन्हें दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
जागरण संवाददाता,पूर्णिया। Purnia News: पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अब अच्छी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक सीएम की बैठक के बाद काम में तेजी आ गई है। अधिकारी लगातार निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे हैं। चहारदीवारी के निर्माण में और अधिक तेजी आ गई है।
पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार ने एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों के साथ-साथ एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क के एलाइनमेंट कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को एयरपोर्ट जाने वाले वैकल्पिक सड़कों को अविलंब चिन्हित कर उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। ताकि एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार से विलंब नहीं हो।
इस दौरान उन्होंने पथ निर्माण विभाग पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता को एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क को एलाइनमेंट के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों को त्वरित गति से कार्य करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के कार्य प्रगति की सभी पहलुओं की गहन अवलोकन किया। इस दौरान डीएम के साथ एडीएम रवि राकेश,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए-सह-जिला गोपनीय प्रभारी नीरज नारायण पांडेय, सदर एसडीओ पार्थ गुप्ता, वरीय कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव, कार्यपालक अभियंता आरसीडी,आरडब्लूडी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।गौरतलब हो कि सीएम नीतीश कुमार ने 24 अगस्त को पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया था।
बैठक में मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सभी पक्षों तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया था।जिसके बाद से पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण को कार्य में तेजी आई है। हाल में ही एएआई में पूर्णिया एयरपोर्ट पर पोर्टा केबिन कांसेप्ट पर सिविल एन्क्लेव निर्माण को लेकर भी टेंडर जारी किया है।
30 से 40 वर्षों के फुट फॉल को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है डिजाइन
तेज रफ्तार से चल रहा है चहारदीवारी निर्माण कार्य
ये भी पढ़ें
Ara News: व्यवस्था में फिसड्डी फिर भी आरा जंक्शन ने रेलवे को कर दिया खुश, कई स्टेशनों को छोड़ा पीछे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।