Pariksha Special Train: पटना और रांची के बीच चलेगी दो जोड़ी और परीक्षा स्पेशल ट्रेन, ये है टाइमिंग और रूट
Patna Ranchi Special Train रेलवे की परीक्षा के लिए रांची और पटना के बीच दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें 27 और 28 नवंबर को रांची से पटना के लिए चलेंगी और 28 और 29 नवंबर को पटना से रांची के लिए चलेंगी। इस ट्रेन के चलने सामान्य ट्रेनों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा।
जागरण संवाददाता, गया। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए रांची और पटना के बीच और दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। हाजीपुर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी सं. 08602/08601 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08602 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 28 नवंबर को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी।
08601 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल टाइमिंग
वापसी में गाड़ी सं. 08601 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 29 नवंबर को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे।
08604 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल टाइमिंग
इसी प्रकार गाड़ी सं. 08604/08603 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08604 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 27 नवंबर, 2024 को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08603 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 28 नवंबर को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंचेगी ।
अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे।
परीक्षा स्पेशल ट्रेन का उद्देश्य
परीक्षा स्पेशल ट्रेन का उद्देश्य रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाना है। यह ट्रेनें विशेष रूप से उन अभ्यर्थियों के लिए चलाई जाती हैं जिन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए यात्रा करनी होती है। दरअसल, परीक्षा देने के लिए ये परिक्षार्थी एसी से लेकर फर्स्ट क्लास कोच में भी चढ़ जाते थे जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लोकल व पैसेंजर ट्रेनों के बदले जा सकते हैं नंबर और टाइम टेबल
- रेलवे द्वारा जल्द ही लोकल ट्रेनों के टाइम टेबल और उसके नंबर में बदलाव किया जा सकता है।
- इसको लेकर रेलवे बोर्ड स्तर से तैयारी की जा रही है।
- मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर होकर गुजरने वाली कुल 28 लोकल व पैसेंजर ट्रेन अप एंड डाउन के नंबर में बदलाव हो सकते हैं।
- रेलवे से जुड़े का अधिकारी ने बताया कि टाइम टेबल में बदलाव के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों के नंबर से शून्य हटा लिया जाएगा।
- इससे पहले रेलवे 24 अक्टूबर को टाइम टेबल बदलने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसे स्थगित कर दिया गया था। अब एक जनवरी को इसके प्रारूप में बदलाव आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।