Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Train Accident: दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्पेशल ट्रेन हुई बेपटरी, हरिनगर रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 08:41 AM (IST)

    Bihar Train News बिहार के नरकटियागंज के हरि नगर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। दरअसल यहां दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्पेशल ट्रेन बेपटरी हो गई। इस घटना में किसी की मौत या घायल होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के एक कोच के चार पहिये पटरी से उतर गए। इस घटना से डाउन लाइन अवरुद्ध हुआ है।

    Hero Image
    दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्पेशल ट्रेन बेपटरी

    संवाद सहयोगी, बगहा (पश्चिमी चंपारण)। दिल्ली से दरभंगा आने वाली स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज के हरि नगर रेलवे स्टेशन पर बेपटरी हो गई। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि यार्ड परिसर में इंजन के पीछे लगी एक बोगी डिरेल हुई है। बुधवार रात 12 बजे की घटना बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे घटी घटना?

    बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 04068 (दिल्ली-दरभंगा स्पेशल) का हरिनगर स्टेशन पर लाइन नंबर-4 में प्रवेश करते समय कोच नंबर-153735/जीएसएलआरडी के चार पहिये पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। भैरोगंज-हरिनगर के बीच डाउन लाइन अवरुद्ध हुआ है। वहीं अप लाइन ट्रेन की आवाजाही के लिए चालू है। हरिनगर रेलवे स्टेशन के एसएम रितेश कुमार ने की घटना की पुष्टि की है।

    ट्रेन शंटिंग के दौरान नहीं करें जल्दबाजी, पीसीएसओ ने दी सीख

    शंटिंग के दौरान हो रही दुर्घटना पर रोक के लिए लोको पायलट, गार्ड तथा परिचालन से जुड़े रेलकर्मियों को कई तरह की जानकारी दी जा रही है। सेफ्टी की व्यवस्था देखने के लिए बुधवार को पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी (पीसीएसओ) प्रभात कुमार मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे। उन्होंने पहले कोचिंग डिपो देखा।

    उसके बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन के पूरे एरिया का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म एक पर वीआइपी कक्ष में रेलकर्मियों के साथ सेमिनार कर संरक्षा और सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं पर जानकारी दी। उन्होंने अपने सामने ट्रेन शंटिंग करा कर रेलकर्मियों को सेफ्टी तकनीक सिखाया।

    अधिकारी ने कहा कि शंटिंग के दौरान घर की चिंता छोड़कर केवल शंटिंग पर ध्यान दें। उन्होंने व्यक्तिगत सुरक्षा को ध्यान में रख कर काम करने के बारे में निर्देश दिए। बताया कि देरी का समाधान है, लेकिन जल्दबाजी में अगर घटना घट जाती है तो पूरी स्थिति ही बदल जाती है।

    कर्मियों को हर हाल में सेफ्टी उपकरणों के साथ काम करने का निर्देश दिया। बता दें कि हाल ही में बरौनी में शंटिंग के दौरान इंजन और कोच के बीच डंफर से दबकर हुई मौत के बाद सुरक्षा व संरक्षा से जुड़े अधिकारी पहुंच कर प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस दौरान कई रेल अधिकारी मौजूद थे। बता दें कि पिछले दिनों बरौनी जंक्शन पर शंटिंग के दौरान एक रेल कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके बाद से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया जाने लगा था।

    ये भी पढ़ें

    Indian Railway: अब ट्रेनों में मिलेगी कन्फर्म टिकट! सीट के लिए नहीं होगी मारामारी; रेलवे विभाग ने उठाया बड़ा कदम

    Train Status: कोहरे ने बिगाड़ी 100 से ज्यादा ट्रेनों की चाल, राजधानी और शताब्दी भी देरी से चल रही; देखें लिस्ट