Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में आसाराम की मौत की अफवाह से मचा हड़कंप

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2016 05:12 AM (IST)

    सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने संदेश चला दिया कि जेल में आसाराम की मौत हो चुकी है। अफवाह फैलते ही कई लोग जेल के बाहर पहुंच गए।

    जयपुर, जागरण संवाद केन्द्र। जोधपुर शहर में गुरुवार सुबह एक अफवाह से हड़कंप मच गया, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने संदेश चला दिया कि जेल में आसाराम की मौत हो चुकी है। इसके बाद जेल अधीक्षक के फोन नहीं उठाने की अफवाहों को और अधिक बल मिला। अफवाह फैलते ही कई लोग जेल के बाहर पहुंच गए। बाद में आसाराम के सेवादार शिवा ने इसे अफवाह बताते हुए कहा कि आसाराम ठीक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार जोधपुर शहर में कल रात कुछ लोगों के पास ऐसे संदेश आए कि जोधपुर जेल में तीन साल से बंद आसाराम की मौत हो चुकी है। कई दिन से बीमार चल रहे आसाराम की मौत के समाचार को लोगों ने विश्वास नहीं किया, लेकिन आज सुबह एक बार फिर ऐसे संदेश प्रसारित होने के बाद हड़कंप मच गया। अफवाह के बीच जेल अधीक्षक विक्रमसिंह के फोन नहीं उठाने से ऐसी अफवाह को कुछ बल मिला कि हो सकता है कि कुछ गड़बड़ है। अफवाह के बीच बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी जेल के बाहर जा पहुंचे, लेकिन उन्हें किसी स्तर से सूचना नहीं मिल पाई। इससे अफवाह और बढ़ गई।

    नाबालिग के यौन उत्पीडऩ के मामले में आसाराम के साथ सहआरोपी और उनके प्रमुख सेवादार शिवा ने इसका खंडन करते हुए बताया कि कल शाम से कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी। शिवा ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। आसाराम अस्वस्थ है। हालांकि कुछ बीमारियों के कारण उनकी स्थिति पूर्व के समान ही बनी हुई है। बाद में जेल अधिकारियों ने आसाराम को अस्वस्थ घोषित करते हुए अफवाहों पर विराम लगा दिया। उल्लेखनीय है कि अपने गुरुकुल की नाबालिग छात्रा के यौन उत्पीडऩ के आरोप में आसाराम तीन साल से जोधपुर जेल में बंद है।

    पढ़ें:भारत और बांग्लादेश के 700 युवाओं को आइएस से जोड़ चुका है जमील