Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: ससुराल वालों ने मारपीट करने के बाद काटी दामाद की नाक, इस कारण नाराज थे लड़की के स्वजन

    Updated: Fri, 03 May 2024 11:45 PM (IST)

    राजस्थान के जोधपुर से अपनी तरह का एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। बेटी के प्रेम विवाह से नाराज उसके स्वजन ने पहले तो दामाद की बेरहमी से पिटाई की उसके बाद उसकी नाक काट दी और सुनसान जगह पर फेंककर चले गए। इस संबंध में पीड़ित के भाई ने आरोपितों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

    Hero Image
    ससुराल वालों ने मारपीट करने के बाद काटी दामाद की नाक। प्रतीकात्मक फोटो।

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के जोधपुर से अपनी तरह का एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। बेटी के प्रेम विवाह से नाराज उसके स्वजन ने पहले तो दामाद की बेरहमी से पिटाई की उसके बाद उसकी नाक काट दी और सुनसान जगह पर फेंककर चले गए। इस संबंध में पीड़ित के भाई ने आरोपितों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। यह घटना गुरुवार देर रात जोधपुर के झंवर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो माह पहले किया था प्रेम विवाह

    पाली ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस थाना अधिकारी अनीता राणा ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय चेलाराम टांक ने करीब दो महीने पहले गांव की युवती के साथ प्रेम विवाह किया था। युवती के स्वजन इसके पक्ष में नहीं थे। चेलाराम अपनी पत्नी के साथ दो महीने से जोधपुर में किराये का मकान लेकर रहा था। वह मजदूरी करता है।

    युवती को लेकर अपने साथ गए स्वजन

    गुरुवार रात को युवती के स्वजन जोधपुर पहुंचे, उन्होंने कहा कि अब हमारी कोई शिकायत नहीं है। गांव चलकर रहो। बेटी और दामाद उनके झांसे में आ गए। बेटी और दामाद को अपने साथ लेकर गांव के लिए निकले, शहर से बाहर ले जाकर रात के अंधेरे में बेटी के स्वजन ने चेलाराम के साथ मारपीट की और चाकू से नाक काट दी, फिर उसे सुनसान जगह पर फेंक कर चले गए। युवती को अपने साथ ले गए। 

    यह भी पढ़ेंः जितने हथियार हैं, सब तान लीजिए, मैं सामना करने को तैयार…; छेड़खानी के आरोप पर बंगाल के राज्यपाल ने दी खुली चुनौती

    Mukhtar Ansari: अब्बास अंसारी की याचिका SC में सूचीबद्ध, पिता के लिए आयोजित विशेष प्रार्थना में शामिल होने की मांगी है अनुमति