फिर बदल जाएगा अजमेर डिस्कॉम का नक्शा, अब होंगे 14 जिले और 3 जोन
हाल में ही राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कांग्रेस सरकार में गठित कई जिलों को रद कर दिया। इसका असर नजर आने लगा है। कुछ जिलों को रद करने के बाद अजमेर डिस्कॉम का नक्शा फिर से बदलने जा रहा है। अब अजमेर डिस्कॉम में केवल 14 जिले ही रहेंगे। डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि अभी इसको लेकर सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं मिला है।
जेएनएन, अजमेर। राज्य सरकार के एक फैसले से अजमेर डिस्कॉम को बड़ी राहत मिलने जा रही है। राज्य सरकार ने जिला व संभाग हटाने के फैसले का सीधा असर अजमेर डिस्कॉम पर पड़ेगा। अब से अजमेर डिस्कॉम में केवल 14 जिले और तीन जोन रहेंगे।
दरअसल, हाल के दिनों में ही राज्य की भजनलाल सरकार ने कई जिलों को रद किया था। जिसमें केकड़ी, शाहपुरा व नीमकाथाना जिला और सीकर व बांसवाड़ा संभाग को भी समाप्त कर दिया गया था। अब सरकार के इस कवायद से स्टाफ की कमी से जूझ रहे डिस्कॉम को राहत मिलेगी।
जानिए क्या बोले अधिकारी
इस मामले को लेकर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक के.पी. वर्मा ने कहा कि अभी राज्य सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं मिले हैं और जैसे निर्देश मिलेंगे उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी दें कि साल 2023 से पहले 11 जिले और तीन जोन थे। वहीं, राज्य में कांग्रेस सरकार ने नए जिलों और संभाग की घोषणा की जिसके बाद 17 जिले व 5 जोन हो गए थे। अब राज्य की भजनलाल सरकार ने कुछ जिलों को और संभाग को रद कर दिया, जिसके बाद अब ये फिर से घटकर 14 जिले व 3 जोन होंगे।
कौन से जिले थे शामिल?
बता दें कि पहले डिस्कॉम में अजमेर, नागौर, चित्तौड़गढ़, सीकर, उदयपुर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा, राजसमंद , बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले शामिल थे। वहीं, अजमेर, उदयपुर एवं झुंन्झनूं तीन जोन-चीफ इंजीनियर का पद था।
इसके बाद कांग्रेस सरकार ने अजमेर से ब्यावर और केकड़ी, नागौर से डीडवाना-कुचामन सिटी, सीकर से नीम का थाना, उदयपुर से सलूंबर, भीलवाड़ा से शाहपुरा नया जिला बनाया। वहीं, अजमेर, उदयपुर व झुंन्झनूं के बाद सीकर व बांसवाड़ा में बनाए जाने थे। हालांकि, सरकार ने इनको संभाग बना दिया। अब बीजेपी सरकार ने केकड़ी, नीम का थाना, शाहपुरा जिले हटा दिया सीकर व बांसवाड़ा का संभाग भी खत्म कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।