Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाठी से पीट-पीटकर देवर ने की भाभी की हत्या, परिवार में नए साल से पहले मातम; हैरत में डाल देगी वजह

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 08:22 PM (IST)

    एक देवर ने मामूली बात में अपनी भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैली है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। घटना राजस्थान के डूंगरपुर जिले के मोदर गांव की है। 35 वर्षीय भाभी को यह नहीं पता था कि वह जिस देवर को समझा रही है वही उसके खून का प्यासा है।

    Hero Image
    पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज। ( सांकेतिक फोटो )

    जागरण, उदयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के मोदर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना का कारण मोबाइल को लेकर देवर और देवरानी के बीच हो रहा झगड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाभी राजू (35) ने दोनों के बीच सुलह करने के लिए दखल दी, लेकिन गुस्से में आए देवर ने भाभी को लाठी से पीट-पीटकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया।

    पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा

    बिछीवाड़ा थाना अधिकारी कैलाश सोनी के अनुसार 29 दिसंबर को हरीश बरंदौर और उसकी पत्नी के बीच मोबाइल को लेकर कहासुनी हो रही थी। देखते ही देखते यह झगड़ा बढ़ गया। बाद में भाभी राजू दोनों के बीच समझौता करने आईं। मगर समझौता कराना ही भारी पड़ गया। देवर हरीश के सिर पर खून सवार था। पति-पत्नी की लड़ाई में देवर हरीश को अपनी भाभी की दखल नागवार गुजरी।

    जब तक जान नहीं गई तब तक पीटता रहा

    हरीश ने लाठी उठाई और भाभी राजू को बेरहमी से पीटने लगा। उसने महिला को तब तक पीटा जब तक उसकी जान नहीं चली गई। इस दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी परिवार वालों ने किसी को नहीं दी। घर पर ही चर्चा चलती रही।

    पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

    घटना के एक दिन बाद 31 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शवगृह में रखवाया। हालांकि पोस्टमार्टम में देरी हुई क्योंकि परिजनों के बीच समझौता नहीं हो पा रहा था। सोमवार शाम को परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में अगले दो दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, राजस्थान और यूपी के लिए भी अलर्ट; पढ़ें IMD का नया अपडेट

    यह भी पढ़ें: नए साल में हाईवे से जुड़े नए नियम, फर्राटा भरने से पहले रखें ध्यान; सरकार क्या-क्या बदलने जा रही?