लाठी से पीट-पीटकर देवर ने की भाभी की हत्या, परिवार में नए साल से पहले मातम; हैरत में डाल देगी वजह
एक देवर ने मामूली बात में अपनी भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैली है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। घटना राजस्थान के डूंगरपुर जिले के मोदर गांव की है। 35 वर्षीय भाभी को यह नहीं पता था कि वह जिस देवर को समझा रही है वही उसके खून का प्यासा है।
जागरण, उदयपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के मोदर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना का कारण मोबाइल को लेकर देवर और देवरानी के बीच हो रहा झगड़ा था।
भाभी राजू (35) ने दोनों के बीच सुलह करने के लिए दखल दी, लेकिन गुस्से में आए देवर ने भाभी को लाठी से पीट-पीटकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया।
पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा
बिछीवाड़ा थाना अधिकारी कैलाश सोनी के अनुसार 29 दिसंबर को हरीश बरंदौर और उसकी पत्नी के बीच मोबाइल को लेकर कहासुनी हो रही थी। देखते ही देखते यह झगड़ा बढ़ गया। बाद में भाभी राजू दोनों के बीच समझौता करने आईं। मगर समझौता कराना ही भारी पड़ गया। देवर हरीश के सिर पर खून सवार था। पति-पत्नी की लड़ाई में देवर हरीश को अपनी भाभी की दखल नागवार गुजरी।
जब तक जान नहीं गई तब तक पीटता रहा
हरीश ने लाठी उठाई और भाभी राजू को बेरहमी से पीटने लगा। उसने महिला को तब तक पीटा जब तक उसकी जान नहीं चली गई। इस दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी परिवार वालों ने किसी को नहीं दी। घर पर ही चर्चा चलती रही।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
घटना के एक दिन बाद 31 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शवगृह में रखवाया। हालांकि पोस्टमार्टम में देरी हुई क्योंकि परिजनों के बीच समझौता नहीं हो पा रहा था। सोमवार शाम को परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।