Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तर भारत में अगले दो दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, राजस्थान और यूपी के लिए भी अलर्ट; पढ़ें IMD का नया अपडेट

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 08:16 PM (IST)

    मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तर भारत में और सर्दी देखने मिल सकती है। आईएमडी ने कहा कि वाले दो से तीन दिनों में हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है जिससे मैदानी इलाकों में ठिठुरन और बढ़ सकती है। इसके अलावा 4 जनवरी से पंजाब हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर सहित मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    उत्तर भारत में अगले दो दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड (फोटो- जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल पर उत्तर भारत में लोगों को कड़ाके सर्दी का भी सामना करना पड़ेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों में हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है, जिस कारण मैदानी इलाकों में तापमान में कमी देखने को मिल सकती है। इस वजह से ठिठुरन बढ़ने के संकेत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार आगामी चार जनवरी से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित कर सकता है। जिस कारण लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ सकता है।

    पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के संकेत

    मौसम वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि हमें 4 जनवरी से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की उम्मीद है, जिससे पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ भारी बर्फबारी और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है। इसके बाद मैदानी इलाकों में तापमान में बदलाव देखने को मिल सकता है।

    इन इलाकों में बारिश की उम्मीद

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि आज और कल पंजाब और हरियाणा में ठंडे दिन की स्थिति की उम्मीद है। हालांकि, कोई गंभीर शीत लहर की स्थिति की उम्मीद नहीं है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य इलाकों में चार जनवरी को बारिश की संभावना है। जिससे तापमान में और कमी दखने को मिल सकती है। इसके साथ ही 4 जनवरी से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर सहित मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।

    जानिए आगे कुछ दिनों का हाल

    मौसम विभाग के हाल के अपडेट के अनुसार आने वाले एक से दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में शीत लहर देखने को मिल सकती है। असम और मेघालय में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

    पिछले दिनों मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा था कि पंजाब- हरियाणा और राजस्थान में शीत लहर का प्रकोप आने वाले 2 से तीन दिनों तक अभी जारी रह सकता है। इसके अलावा उत्तर पश्चिम से आने वाली हवाएं तेज होने की संभावना है।

    इन क्षेत्रों में गिरेगा तापमान

    उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में पारा गिरने की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में राज्य में 4-6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिल सकती है। वहीं, आगामी 24 घंटों में दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा में मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी मिलने के मामले में हरियाणा का बोलबाला! 2024 में 56 हजार से ज्यादा युवाओं को मिली जॉब