Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Politics: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजस्थान में सीएम बदलने का दिया इशारा; कहा-आलाकमान जल्द लेगा फैसला

    By Jagran NewsEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Sat, 12 Nov 2022 07:36 PM (IST)

    Rajasthan Politics कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इशारों ही इशारों में राजस्थान में जल्द मुख्यमंत्री बदलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान को लेकर कांग्रेस आलाकमान बहुत जल्द बड़ा फैसला करने वाला है। फैसला लिखा जा चुका है सिर्फ सुनाना बाकी है।

    Hero Image
    आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, राजस्थान को लेकर कांग्रेस आलाकमान जल्द लेगा बड़ा फैसला। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जयपुर। Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने इशारों ही इशारों में राजस्थान में जल्द मुख्यमंत्री बदलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान को लेकर कांग्रेस आलाकमान बहुत जल्द बड़ा फैसला करने वाला है। फैसला लिखा जा चुका है, सिर्फ सुनाना बाकी है। यह फैसला राजस्थान की जनता की भावनाओं के हिसाब से होगा। कांग्रेस का प्रत्येक विधायक आलाकमान के फैसले के साथ खड़ा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम शनिवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीपी जोशी से मिले आचार्य कृष्णम

    आचार्य प्रमोद कृष्णम शनिवार सुबह दिल्ली से जयपुर (Jaipur) पहुंचे और यहां विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर मिले। दोनों के बीच करीब दो घंटे तक मुलाकात हुई। जोशी से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि कांग्रेस आलाकमान के फैसले को विधायक मानेंगे। उनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जोशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर में जो कुछ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में हुआ, उसमें किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है। खड़गे और प्रदेश प्रभारी अजय माकन यहां पर्यवेक्षक के रूप में आए थे। विधायक दल की बैठक में सीएम सहित सभी तरह के फैसले कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़े जाने थे।

    राजस्थान को बहुत जल्द अच्छा सवेरा देखने को मिलेगा

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) नेतृत्व को सब कुछ पता है। कांग्रेस नेतृत्व जो भी फैसला लेगा, वह सब परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लेगा और जल्दी लेगा। गहलोत समर्थक विधायकों के इस्तीफों पर उन्होंने कहा कि किस विधायक ने इस्तीफा दिया यह तो विधानसभा अध्यक्ष ही बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि इतना तय है कि राजस्थान को बहुत जल्द अच्छा सवेरा देखने को मिलेगा। राजस्थान के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पिछले कुछ दिनों से सीएम अशोक गहलोत पर हमलावर हैं। वह कई बार गहलोत पर निशाना साध चुके हैं।

    यह भी पढ़ेंः मोहन भागवत बोले, आयुर्वेद को अब फिर से मिल रही पहचान