Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: जैसलमेर में पकड़ा गया 'पाकिस्तानी जासूस', सुरक्षा एजेंसियों को मिले पुख्ता सबूत

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 11:38 PM (IST)

    राजस्थान के जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी के आरोप में पठान नामक एक व्यक्ति को पकड़ा है। पठान खान जैसलमेर के ही चांधन का निवासी है। उससे अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में उसके पाकिस्तानी जासूस होने के पुख्ता सबूत मिले हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि पठान के स्वजन पाकिस्तान में रहते हैं।

    Hero Image
    जैसलमेर से पकड़ा गया संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी के आरोप में पठान नामक एक व्यक्ति को पकड़ा है। पठान खान जैसलमेर के ही चांधन का निवासी है। उससे अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में उसके पाकिस्तानी जासूस होने के पुख्ता सबूत मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार पाकिस्तान सूचनाएं भेज रहा था

    जांच में यह भी सामने आया है कि पठान के स्वजन पाकिस्तान में रहते हैं। वह वर्ष 2019 में पाकिस्तान भी गया था। इसके बाद से वह लगातार पाकिस्तान सूचनाएं भेज रहा था। शक के कारण सुरक्षा एजेंसियां पिछले कुछ दिनों से उस पर नजर रख रही थीं। सोमवार देर रात तीन बजे उसे पकड़ा गया।

    पिछले काफी समय से पठान खान सैन्य क्षेत्र से वीडियो और फोटो पाकिस्तान भेज रहा था। उसका मोबाइल फोन जब्त किया गया है। अब उसके अन्य ठिकानों की भी जांच की जाएगी।

    बता दें कि इसके पहले 18 मार्च को जैसलमेर में ही पाकिस्तान सीमा के निकट नूर की चक्की इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया था,जिसके पास चार राज्यों के अलग-अलग आधार कार्ड बरामद किए गए थे। उससे भी पूछताछ की जा रही है। वह कभी अपना नाम रवि किशन तो कभी प्रताप बता रहा है।

    अवैध रूप से भारत आई महिला को वापस पाकिस्तान भेजा

    राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के गांव 30एपीडी में स्थित बीएसएफ की विजेता पोस्ट पर पकड़ी गई पाकिस्तानी महिला हमारा को वापस उसके देश भेज दिया गया। मंगलवार दोपहर बीएसएफ ने महिला को पाकिस्तानी रेंजर्स के सुपुर्द किया।

    महिला 17 मार्च की सुबह करीब सात बजे तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुस गई थी। सहायक कमांडेंट दीपेंद्र रमन ने बताया कि पूछताछ में यह सामने आया कि घरेलू हिंसा से परेशान होकर उसने भारत आने का फैसला किया था।

    यह भी पढ़ें- कोटा में नीट की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र ने की आत्महत्या; जोधपुर में जवान में मारी गोली