Rajasthan: कोटा में नीट की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र ने की आत्महत्या; जोधपुर में जवान में मारी गोली
राजस्थान के कोटा में मंगलवार को एक और कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक हर्षराज शंकर बिहार के नालंदा जिले का निवासी था। वह कोटा के जवाहर नगर में निजी छात्रावास में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहा था। वहीं राजस्थान में जोधपुर के नागतलाई सैन्य क्षेत्र में तैनात सेना के जवान ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के कोटा में मंगलवार को एक और कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक हर्षराज शंकर बिहार के नालंदा जिले का निवासी था। वह कोटा के जवाहर नगर में निजी छात्रावास में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रहा था।
शव मॉर्चरी में रखवाया गया
जवाहर नगर थाना अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि छात्र का शव एमबीएस अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है। स्वजनों को सूचना दी गई है। उनके कोटा पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम होगा।
छात्र ने सुबह जब कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खोला तो अन्य छात्रों ने उसे आवाज दी। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर हास्टल संचालक को सूचना दी गई।
संचालक ने पुलिस को सूचना दी और फिर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो छात्र फंदे से लटका हुआ था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उल्लेखनीय है कि इस साल अब तक कोटा में कोचिंग करने वाले आठ छात्रों ने आत्महत्या की है।
जोधपुर में सेना के जवान ने खुद को गोली मारी, मौत
राजस्थान में जोधपुर के नागतलाई सैन्य क्षेत्र में तैनात सेना के जवान ने सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बंगाल निवासी जवान राकेश कुमार का पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली सीने के आर-पार होने की जानकारी सामने आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।