Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Crime: युवक की हत्‍या कर नदी पर बने पुल से लटकाया गया शव, शरीर पर चोट के कई निशान

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 02:00 PM (IST)

    युवक का शव पुल की रेंलिंग पर बंधी एक चुनरी से नदी में लटका मिला। चूंकि यह जिले में इस तरह का पहला मामला है इसलिए पुल के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। शव को पुल पर खींचने के बाद अरथूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया।

    Hero Image
    युवक का शव अनास नदी के पुल से लटका हुआ मिला

    उदयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्‍थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा जिले (Banswara) से मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक की हत्या के बाद उसका शव अनास नदी (Anas River) के पुल से लटका दिया गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और दो थानों के बीच बंटे पुल को लेकर पुलिस यह निष्कर्ष नहीं कर पाई कि मामला किस थाना क्षेत्र का है। हालांकि पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए अस्पताल भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुल की रेलिंग से लटका हुआ मिला युवक का शव

    मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान वंडा निवासी नटवर (पुत्र मोहन) के तौर पर हुई। उसके पेंट की जेब से एक पर्स निकला, जिसमें उसके आधार कार्ड के अलावा कुछ नकदी तथा अहमदाबाद से लौटने का टिकट भी रखा हुआ था। बताया गया कि अनास नदी का पुल बांसवाड़ा जिले के अरथूना (Arthuna) तथा आनंदपुरी (Anandpuri) थाना क्षेत्र में बंटा हुआ है। उसका शव पुल की रेंलिंग पर बंधी एक चुनरी से नदी में लटका था।

    राजस्‍थान के कोटा में दो युवकों की करंट लगने से मौत, बिजली के तार छूने से हुआ हादसा

    शव को देख मौके पर जमा होने लगी भीड़

    सुबह जब लोग पुल से गुजर रहे थे, तब उन्होंने शव लटका देखा तो आसपास के सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए। कुछ समय बाद ही आनंदपुरी थाने की पुलिस पहुंची लेकिन उन्होंने घटनास्थल को अरथूना थाना क्षेत्र का बताया। जिस पर अरथूना थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने उसका शव पुल पर खींचने के बाद अरथूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा दिया लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि घटनास्थल किस थाना क्षेत्र का है।

    जेब में रखे आधार कार्ड से हुई युवक की पहचान

    उसके पर्स से अहमदाबाद से वापसी का राजस्थान रोडवेज का टिकट निकला, लेकिन टिकट पर दिनांक नहीं छपे होने से यह पता नहीं लग पाया कि वह कब वहां से लौटा। अरथूना थानाधिकारी प्रवीण सिंह सिसोदिया का कहना है कि प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि पहले उसकी हत्या की गई है और उसके बाद उसका शव पुल से लटकाया गया है।

    शव पर मारपीट के कई निशान

    उसके शरीर पर मारपीट और आपसी संघर्ष में घायल होने के निशान मिले हैं। ऐसा केवल हत्या की वारदात में ही संभव है। हालांकि पोस्टमार्टम कराने के बाद रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हो पाएगी। उनका कहना है कि इस तरह हत्या के बाद शव पुल से लटकाए जाने का यह मामला जिले में पहला है। 

    Bundi News: दुष्कर्म के बाद जन्मी बच्ची को नाबालिग मां ने झाड़ियों में फेंका, चाचा के लड़के ने की थी ज्यादती