राजस्थान के बांसवाड़ा में 12 साल की बच्ची की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से रेत दिया गला
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के पालोदा कस्बे में 12 साल की जाह्नवी की गला काटकर हत्या कर दी गई। लुटेरे घर में चोरी के इरादे से घुसे और गहने लूटकर फरार हो गए। इस जघन्य वारदात के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया बाजार बंद कराए गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हुई। पुलिस जांच में जुटी है और सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

जेएनएन, उदयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के पालोदा कस्बे में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां 12 साल की मासूम बच्ची जाह्नवी की गला काटकर हत्या कर दी गई। लुटेरों ने घर में घुसकर तलाशी ली, लेकिन जब कुछ हाथ नहीं लगा, तो वे लड़की के नाक-कान से गहने उतारकर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह लालजी पाटीदार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खेत पर गए थे। घर पर उनकी 12 साल की बेटी जाह्नवी अकेली थी। मां कुछ देर के लिए घर आई और खाना बनाकर फिर खेत चली गई। जब परिजन घर लौटे तो रसोई में जाह्नवी का खून से सना शव देखकर बेसुध हो गए।
घटना की सूचना पर लोहारिया थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी सुदर्शन पालीवाल ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच के लिए चित्तौड़गढ़ से डॉग स्क्वॉड बुलाया गया।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, पालोदा में बाजार कराए बंद
वारदात के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पालोदा कस्बे का बाजार बंद करा दिया। परिजन मौके पर ही पोस्टमार्टम कराने और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रही लड़कियों को पुलिस ने वाहन में बैठा दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें डंडे मारे और जबरन हटाने की कोशिश की।
धारदार हथियार से की गई हत्या
बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि बच्ची की हत्या धारदार हथियार से की गई है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है कि यह लूटपाट का मामला था या हत्या के पीछे कोई और वजह है। शाम को काफी समझाइश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए, जिसके बाद शव को मोर्चरी में भिजवाया गया। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।