बीकानेर में बड़ा सड़क हादसा, कार पर पलटा ट्रेलर ट्रक; एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
राजस्थान के बीकानेर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। राख से भरा एक ट्रक ट्रेलर एक कार पर पलट गया जिससे छह लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं जो बीकानेर से एक समारोह में शामिल होकर वापस नौखा लौट रहे थे। करीब आधे घंटे तक कार सवार लोग ट्रक के नीचे दबे रहे।
आईएएनएस, राजस्थान। बीकानेर में देशनोक थाना क्षेत्र में एक राख से लदा भारी ट्रेलर ट्रक कार पर पलट गया, जिससे कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। यह घटना बुधवार देर रात हुई। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना ओवरटेकिंग के दौरान हुई।
ट्रक ने नीचे दब गई कार
अधिकारियों ने बताया, कार बीकानेर से नोखा जा रही थी, तभी नोखा से बीकानेर जा रहा ट्रेलर ट्रक संतुलन खो बैठा और कार पर गिर गया, जिससे कार पूरी तरह से दब गई। स्थानीय पुलिस सहित आपातकालीन टीम ने पीड़ितों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत की।
ट्रेलर ट्रक को हटाने के लिए तीन जेसीबी बुलाई गई और घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करणी मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर बने पुल पर यह हादसा हुआ। कार पूरी तरह से ट्रक ने नीचे दब गई थी। इस कार में सवार सभी छह लोग हादसे के बाद आधे घंटे तक ट्रक के नीचे दबे रहे।
एक ही परिवार के थे मृतक
जेसीबी की मदद से ट्रेलर ट्रक को उठाया गया और घायलों को बाहर निकाला गया। इनमें से चार घायलों को देशनोक सीएचसी और दो को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक एक ही परिवार के थे और उनकी पहचान अशोक (45) पुत्र जगन्नाथ, मूलचंद (45) पुत्र गंगाराम, पप्पूराम (55) पुत्र गंगाराम, श्यामसुंदर (60) पुत्र चेतनराम, द्वारकाप्रसाद (45) पुत्र चेतनराम और करणीराम (50) पुत्र मोहनराम के रूप में हुई है। एएसआई चरणसिंह ने बताया कि मूलचंद और पप्पूराम तथा श्यामसुंदर और द्वारकाप्रसाद सगे भाई थे।
बीकानेर से नोखा लौट रहा था परिवार
यह परिवार बीकानेर में एक समारोह में भाग लेने के बाद नोखा लौट रहा था। बचाव कार्यों और जांच की निगरानी के लिए आईजी और एसपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देर रात दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने ऐसे हादसों को रोकने के लिए राजमार्गों पर लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।