Jodhpur News: स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 6 बच्चों सहित दो अध्यापक हुए घायल
प्राथमिक उपचार के बाद एक बच्चे को परिजन उपचार के लिये जोधपुर लेकर गए। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे वहीं घटनास्थल पर भी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों को मुख्य मार्ग से हटाया गया। हादसे को लेकर पुलिस ने अग्रिम पड़ताल आरंभ की है। बच्चों और शिक्षकों की हालत अब सामान्य है।
जेएनएन, जोधपुर। जोधपुर शहर के निकट बालेसर कस्बे में बुधवार सुबह एक स्कूली बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में बस में सवार छह बच्चें और दो अध्यापक घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को तुरंत उन्हें बालेसर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को जोधपुर रैफर कर दिया गया।
बालेसर थानाधिकारी मूलसिंह ने बताया कि निजी स्कूल बस कुई गांव सरहद बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। तब उससे आगे चल रहे एक ट्रक चालक ने टर्न ले लिया और पीछे चल रही बस इस ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में 6 बच्चे एवं 2 महिला एवं पुरुष शिक्षक का घायल हो गए। सभी घायलों को बालेसर अस्पताल लाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।