Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jodhpur News: स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 6 बच्चों सहित दो अध्यापक हुए घायल

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 07:20 PM (IST)

    प्राथमिक उपचार के बाद एक बच्चे को परिजन उपचार के लिये जोधपुर लेकर गए। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे वहीं घटनास्थल पर भी पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों को मुख्य मार्ग से हटाया गया। हादसे को लेकर पुलिस ने अग्रिम पड़ताल आरंभ की है। बच्चों और शिक्षकों की हालत अब सामान्य है।

    Hero Image
    बलेसर के पास सड़क हादसा (File Photo )

    जेएनएन, जोधपुर। जोधपुर शहर के निकट बालेसर कस्बे में बुधवार सुबह एक स्कूली बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में बस में सवार छह बच्चें और दो अध्यापक घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को तुरंत उन्हें बालेसर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को जोधपुर रैफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालेसर थानाधिकारी मूलसिंह ने बताया कि निजी स्कूल बस कुई गांव सरहद बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। तब उससे आगे चल रहे एक ट्रक चालक ने टर्न ले लिया और पीछे चल रही बस इस ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में 6 बच्चे एवं 2 महिला एवं पुरुष शिक्षक का घायल हो गए। सभी घायलों को बालेसर अस्पताल लाया गया।