Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है पंजाब की हरसिमरत कौर रंधावा, जिसकी कनाडा में गोली लगने से हुई मौत; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    कनाडा के ओंटारियो प्रांत के अंतर्गत हैमिल्टन में पंजाब की एक छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई। छात्रा का नाम हरसिमरत कौर रंधावा था और वह पंजाब के तरनतारन की रहने वाली थी। छात्रा की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं घटना को लेकर हैमिल्टन पुलिस ने कहा कि रंधावा निर्दोष थी जिसे दो गुटों के बीच झड़प में गोली लगी है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 19 Apr 2025 11:25 AM (IST)
    Hero Image
    हरसिमरत कौर रंधावा कनाडा में पढ़ाई कर रही थी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। कनाडा के ओंटारियों प्रांत के अंतर्गत हैमिल्टन में पंजाब की एक छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई। छात्रा का नाम हरसिमरत कौर रंधावा था और वह पंजाब के तरनतारन की निवासी थी।

    हरसिमरत कौर 21 साल की छात्रा थी और वह ओंटारियो प्रांत के मोहॉक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। घटना को लेकर हैमिल्टन पुलिस ने कहा कि रंधावा निर्दोष थी, जिसे दो गुटों के बीच झड़प में गोली लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है हरसिमरत कौर?

    हरसिमरत कौर रंधावा पंजाब के तरनतारन जिले में मौजूद श्री गोइंदवाल साहिब नामक की निवासी थी। हरसिमरत कौर दो साल पहले पढ़ाई करने के लिए कनाडा गई थी। जैसे ही परिवार को हरसिमरत कौर की मौत की खबर मिली घर में कोहराम मच गया।

    परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। अब परिजनों को बेटी के शव का इंतजार है ताकि बेटी की अंतिम रस्में विधि प्रकार की जा सके। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शव भारत लाने की गुहार लगाई है। इस घटना पर विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा ने परिवार से दुख जाहिर करते शव स्वदेश लाने लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात की है।

    वीडियो में देखेंं परिवार ने क्या बोला,

    कैसे लगी हरसिमरत कौर को गोली?

    दरअसल, कनाडा में दो गुटों के आपसी विवाद के दौरान गोली चली और राह जाती हरसिमरत कौर को लग गई। जिसके बाद आनन-फानन में हरसिमरत कौर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अधिक खून बहने से उसकी जान चली गई। घटना को लेकर टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को एक पोस्ट में कहा,

    ओंटारियो के हैमिल्टन में भारतीय छात्रा हरसिमरत कौर रंधावा की दुखद मौत से हम बहुत दुखी हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार, हरसिमरत कौर निर्दोष थी। दो गुटों से जुड़ी गोलीबारी की घटना के दौरान एक गोली हरसिमरत कौर को जा लगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हम रंधावा के परिवार के साथ संपर्क में हैं और सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं। इस कठिन समय में हमारे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।

    हैमिल्टन पुलिस ने एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 7.30 बजे, उन्हें हैमिल्टन में अपर जेम्स और साउथ बेंड रोड सड़कों के पास एक गोलीबारी की सूचना मिली। जब पुलिस वहां पहुंची, तो उन्होंने रंधावा को सीने में गोली लगने के घाव के साथ पाया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

    यह भी पढ़ें- कनाडा में भारतीय छात्रा की मौत से हड़कंप, बस स्टॉप पर मारी गोली; सामने आई हत्या की वजह