Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरनतारन में बदमाशों ने व्यापारी की दुकान पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, तीन महीने में पांचवीं घटना; इलाके में दहशत

    पंजाब के सीमावर्ती जिले तरनतारन में बदमाशों का आतंक जारी है। रविवार रात को बाइक सवार दो युवकों ने कस्बा फतेहबाद में दो दुकानों पर छह गोलियां दागीं। इससे इलाके में दहशत फैल गई। तीन महीने के दौरान गोलियां चलने की यह पांचवीं घटना है। दुकानदारों ने रोष जताते हुए दुकानें बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना दिया है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Mon, 31 Mar 2025 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    तीन महीने में इस तरह की वारदात पांचवीं बार हुई है (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, तरनतारन। अटारी-कपूरथला मार्ग स्थित कस्बा फतेहबाद में रविवार की रात को बाइक सवार दो युवकों ने इलेक्ट्रोनिक शोरुम व करियाना व्यापारी की दुकान पर छह गोलियां दागीं।

    जिससे क्षेत्र में दहशत पैदा हो गई। तीन माह के दौरान गोलियां चलने की यह पांचवीं घटना है। दुकानदारों ने रोष जाहिर करते दुकानें बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना दिया।

    विस हलका खडूर साहिब के कस्बा फतेहबाद में गैंग्सटरों द्वारा प्रत्येक दिन दुकानदारों से रंगदारी मांगी जा रही है। दहशत फैलाने के लिए गोलियां चलवाई जाती हैं। ऐसी दो घटनाएं रविवार की रात सवा दस बजे सामने आईं।

    खुराना इलेक्ट्रोनिक शोरुम व करियाना के बड़े कारोबारी की दुकान पर दस मिनट के अंतर में तीन-तीन गोलियां दागी गईं। बताया जाता हैै कि एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उक्त वारदात को अंजाम दिया।

    पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

    बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपित कैद हो गए। दुकानदार नवदीप सिंह, मंदीप सिंह, रंजीत शर्मा, पवन कुमार, विपन कुमार, कंवलजीत सिंह, हरमिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, सुखविंदर सुख ने बताया कि गैंग्सटरों की दहशत लगातार बढ़ रही है। जबकि पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना गोइंदवाल साहिब के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह, पुलिस चौकी फतेहबाद के प्रभारी गुरपाल सिंह मौके पर पहुंचे। जिन्होंने दुकानदारों को विश्वास दिलाया कि आरोपितों की पहचान कर ली गई है। जल्द आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

    पहले भी सामने आईं अपराध की घटनाएं

    इससे पहले, 7 जनवरी को विदेश में बैठकर व्यापारियों, वकीलों और डाक्टरों से रंगदारी वसूलने वाले गैंगस्टर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल के दो शूटरों गुरलालजीत सिंह व करनप्रीत सिंह को खेमकरण के गांव आसल के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। दोनों ने पुलिस पर तीन गोलियां दागीं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटरों की टांगों पर गोलियां चलाईं।

    14 जनवरी को थाना हरिके पत्तन के गांव किरतोवाल में एनआरआई के घर पर फायरिंग की गई। कार सवार दो लोगों ने नौ गोलियां दागीं व फरार हो गए। सीआईए स्टाफ ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर नाकाबंदी करवाई।

    एक मार्च को जम्मू-कश्मीर, राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित कस्बा नौशहरा पन्नुआ के पास बाइक पर सवार तीन गैंगस्टरों का थाना सरहाली की पुलिस पार्टी के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो गैंगस्टर घायल हो गए जबकि तीसरा काबू कर लिया गया। उनके कब्जे से 32 बोर के दो पिस्तौल चार कारतूस बरामद किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- तरनतारन में प्रभ दासुवाल के गुर्गों और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली