Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: तरनतारन पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, तस्कर से 80 किलो हेरोइन बरामद; विदेश में फैला है नेटवर्क

    Updated: Fri, 16 May 2025 10:49 AM (IST)

    तरनतारन पुलिस को नशा विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। अंतरराष्ट्रीय तस्कर अमरजोत सिंह उर्फ जोता से 80 किलो हेरोइन बरामद की गई है। उसे पहले 5 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उसने यह बरामदगी करवाई। पूछताछ में पता चला कि तस्कर का नेटवर्क विदेशों में भी फैला हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    तरन तारन जिले के एसएसपी अभिमन्यु राणा

    धर्मबीर सिंह मल्हार, तरन तारन। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तरन तारन पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। गुरुवार को 5 किलो हीरोइन समेत गिरफ्तार किए गए अंतरराष्ट्रीय तस्कर अमरजोत सिंह उर्फ जोता निवासी गांव भुट्टेविंड ने एक ही रात में 80 किलो और हेरोइन बरामद करवाई। गिरफ्तार किया गया यह तस्कर विदेश में अपना बड़ा नेटवर्क बना चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरन तारन जिले के एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि डीजीपी गौरव यादव की अगुवाई में पंजाब में चलाए जा रहे अभियान 'युद्ध नशे के विरुद्ध' के तहत को सूचना मिली के अमृतसर जिले के गांव भुट्टे विंड निवासी नक्शा तस्कर अमरजोत सिंह उर्फ जोता देश विदेशों में बैठे नशा तस्करों से संबंध बनाकर बड़े स्तर पर हेरोइन की सप्लाई करवा रहा है।

    बरामद हुई 80 किलो हेरोइन

    उक्त सूचना के आधार पर एसपी आई अजयराज सिंह, डीएसपी गुरिंदरपाल सिंह नागरा की अगुवाई में सीआईए स्टाफ के मुखी अमनदीप सिंह रंधावा ने टीम समेत तरन तारन क्षेत्र से नशा तस्कर अमरजोत सिंह जोता को वीरवार की शाम को 5 किलो हेरोइन समेत गिरफ्तार किया। तस्कर जोता ने प्रथम पूछताछ में अहम जानकारी मुहैया करवाई। उसने 40 किलो हीरोइन की खेप अपने घर से बरामद करवाई जबकि बीड बाबा बुड्ढा साहिब के पास खेत में दबाई गई 40 किलो हीरोइन अलग से बरामद की गई।

    अन्य देशों में भी हैं तस्कर के लिंक

    एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय तस्कर अमरजोत सिंह जोता के अन्य देशों में और भी लिंक स्थापित होने की पुष्टि हुई है। यह पहला मौका है जब तरन तारन पुलिस ने एक ही तस्कर से इतनी ज्यादा मात्रा में हेरोइन बरामद की हो। एसएसपी अभिमन्यु राणा ने कहा है कि इस मामले से जुड़े और कई बड़े तस्कर भी पुलिस के निशाने पर है।

    यह भी पढ़ें- Punjab Crime: कलयुगी बेटे की करतूत, पिता ने गलत काम करने से रोका तो कर दी हत्या; केस दर्ज