Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: कलयुगी बेटे की करतूत, पिता ने गलत काम करने से रोका तो कर दी हत्या; केस दर्ज

    Updated: Fri, 16 May 2025 10:28 AM (IST)

    पंजाब के फरीदकोट जिले के गांव कोटसुखिया में एक नशेड़ी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। परमजीत सिंह को उनके बेटे परगट सिंह ने गलत काम करने से रोका जिससे तैश में आकर उसने लकड़ी के टंबे से वार कर उनकी जान ले ली। पुलिस ने मृतक की पत्नी जसपाल कौर के ब्यानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी बेटे की तलाश जारी है।

    Hero Image
    फरीदकोट में बेटे ने कर दी बाप की हत्या मृतक परमजीत सिंह

    जतिंदर कुमार, फरीदकोट। जिले के गांव कोटसुखिया में एक नशेड़ी पुत्र ने अपने पिता का कत्ल दिया। फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी के ब्यानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जबकि आरोपित बेटा अभी फरार है।

    जानकारी के अनुसार गांव कोटसुखिया निवासी 55 वर्षीय परमजीत सिंह पुत्र मंदर सिंह मिस्त्री का काम करता था और उसके दो पुत्र हैं। जिनमें से बड़ा बेटा परगट सिंह नशे करने लग गया था। जबकि छोटा बेटा सब्जी का काम करता है। गांव वासियों के अनुसार परगट सिंह नशे की पूर्ति के लिए लोगों का सामान उठा लाता था और उसका पिता परमजीत सिंह उसे ऐसा करने से रोकता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता के समझाने पर कर दी हत्या

    गत रात्रि भी परगट सिंह नशे की हालत में घर पहुंचा और वह किसी का सामान भी उठा कर लाया था। जिसके कारण परमजीत सिंह उसे समझाने लगा कि ऐसा करने से उनकी गांव में बेइज्जती होती है। वह नशा करना तथा लोगों का सामान उठाना छोड़ दें।

    अपने पिता द्वारा समझाए जाने से नशे की हालत में तैश में आए परगट सिंह द्वारा वहां पड़े लक्कड़ के टंबे से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया गया। जिसके बाद परमजीत सिंह नीचे गिर गया। परंतु वह तब तक वार करता रहा जब तक कि परमजीत सिंह की मौत नहीं हो गई।

    पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

    उस समय घर पर उसका छोटा भाई नहीं था और अकेली उसकी माता जसपाल कौर ही थी। उसके जब शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग पहुंचे जबकि इसके बाद परगट सिंह वहां से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जसपाल कौर का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है तथा साथ ही परगट सिंह की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Punjab Haryana Water Dispute: हरियाणा ने बीबीएमबी से मांगा 10 हजार 300 क्यूसेक पानी, पंजाब ने किया साफ इनकार

    comedy show banner
    comedy show banner