पाकिस्तान से आई छह किलो हेरोइन सहित तस्कर काबू
काउंटर इंटेलीजेंस ने छह किलो हेरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनसे पाकिस्तानी सिम, .22 बोर की राइफल, 12 बोर की राइफल व बाइक बरामद हुई है।
जेएनएन, तरनतारन/चंडीगढ़। काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने शनिवार रात तरनतारन जिले के सीमावर्ती गांव नोशहरा ढाला के रहने वाले दो तस्करों को 6 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार 65 वर्षीय सुखबीर सिंह उर्फ टीटू तरनतारन का रहने वाला है। वहीं दूसरा आरोपी तसबीर सिंह उर्फ तस्सू अमृतसर देहाती का रहने वाला है। दोनों के पास से 6 किलो हेरोइन, एक पाकिस्तानी सिम, .22 बोर की राइफल, 12 बोर की राइफल व बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ अमृतसर के एसएसओसी थाने में मामले दर्ज किया गया है।
काउंटर इंटेलीजेंस की टीम को खुफिया सूचना मिली थी कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगते गांव नोशहरा ढाला में हाल ही में पाकिस्तान से हेरोइन की खेप पहुंची है। इसके बाद शनिवार रात को टीम ने दो तस्करों सुखबीर सिंह, तसबीर सिंह को काबू कर उनके कब्जे से खेप बरामद की। दोनों तस्कर पाकिस्तानी तस्कर मुश्ताक अली व बाब खान के इशारे पर भारत में हेरोइन तस्करी करते हैं। एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि व इंस्पेक्टर अमरदीप सिंह ने बताया कि दोनों तस्करों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म की शिकार किशोरी ने सहेली को फोन किया उसने भी बना दिया बंधक
कई वर्षों से कर रहे थे तस्करी
पूछताछ में टीटू ने बताया कि वह तस्वीर के साथ मिलकर कई सालों के नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था। इससे पहले वह सोने के तस्करी करता था। इनके फार्म हाउस तक पाकिस्तानी सिम कार्ड की रेंज आती थी। इसके चलते वह आसानी के साथ पाक के तस्करों के साथ संपर्क में रहता था। सालों यह खेल चल रहा था। इनके मोबाइल से 130 लोगों के संपर्क नंबर मिले हैं। इनमें पाक के तस्कर डोगर इफ्तारवा, चौधरी असगर, बादी हाजी, बग्गा व नैनी नैरोवाल के नंबर भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: युवक ने पहले खुद किया दुष्कर्म, फिर पांच दोस्तों को सौंप दी गर्लफ्रेंड
टीटू को लुधियाना के साहनेवाल में एक पुलिस अफसर की हत्या के प्रयास व हेरोइन तथा जाली करेंसी के मामले में 10 साल की कैद भी हो चुकी है। 2013 में जेल से छूटने के बाद टीटू ने दोबारा पाक तस्करों व तस्वीर के साथ मिलकर इस गोरखधंधे को चला रहा था। गिरफ्तार तस्वीर को पाकिस्तान में सोने के तस्करी करते हुए पकड़े जाने पर जेल हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।