Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab News: लारेंस बिश्नोई-जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गों को साथ लाने में जुटी आइएसआइ, नई जानकारियां आई सामने

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 01:10 PM (IST)

    पंजाब के तरतारन में लारेंस बिश्नोई-जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गों को साथ लाने में आइएसआइ जुटी हैं। केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में हुई गैंगवार के मामले ...और पढ़ें

    लारेंस बिश्नोई-जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गों को साथ लाने में जुटी आइएसआइ, नई जानकारियां आई सामने

    जासं, तरनतारन : केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में हुई गैंगवार के बाद खुफिया एजेंसियों की ओर से बरती जा रही सावधानी के बीच एक नया इनपुट सामने आया है। इसके मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गों का साथ लाना चाहती है। पाकिस्तान में बैठा इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का मुखी लखबीर सिंह रोडे पंजाब की जेलों में नेटवर्क बढ़ाने के लिए भगवानपुरिया और बिश्नोई गैंग के गुर्गों से संपर्क बना रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोइंदवाल साहिब जेल में हुई खूनी झड़प में दो गैंगस्टरों मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की हत्या हो गई थी। इसके अगले दिन पुलिस ने लारेंस बिश्नोई गैंग के सात गैंगस्टरों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से संबंधित इन गैंगस्टरों का आइएसआइ के साथ नेटवर्क तोड़ने के लिए बड़ी योजना बनाई गई है।

    इसी के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआइए) की टीमों ने शनिवार को पंजाब-हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में 76 स्थानों पर छापामारी की। एनआइए के प्रवक्ता ने बताया कि पाक व कनाडा में बैठकर देश का माहौल खराब करने वाली आतंकी साजिशों को विफल बनाने के लिए यह अभियान चलाया।

    गैंगवार में नामजद सात गैंगस्टरों को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी, पाक के साथ संपर्क पर होगी पूछताछ

    उधर, गोइंदवाल जेल में गैंगवार मामले में एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने एसपी (आइ) विशालजीत सिंह की अगुआई में एक टीम गठित की है। यह टीम आगामी दिनों में सात गैंगस्टरों मनप्रीत सिंह उर्फ भाऊ (जैतो), सचिन भिवानी (हरियाणा), अंकित लाटी (हरियाणा), कुलदीप कशिश (हरियाणा), रजिंदर जोकर (हरियाणा), अरशद खान (राजस्थान), मलकीत कीता (गांव भैणी बठिंडा) को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी में जुट गई है। समझा जा रहा है कि पिछले दिनों जेल में हुई गैंगवार के अलावा इन गैंगस्टरों से पाकिस्तान के साथ हाल ही में बने संपर्क बाबत भी पूछताछ की जाएगी।