Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab Crime: नकाबपोश बदमाशों की गुंडागर्दी, जमकर मचाया उत्पात; हमला कर डॉक्टर को किया घायल

    Updated: Sun, 04 Aug 2024 07:31 PM (IST)

    Punjab Crime पंजाब के तरनतारन में नकाबपोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। तोड़फोड़ कर डॉक्टरों पर हमला कर दिया। डॉक्टर गुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटने की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

    Hero Image
    Punjab Crime: बदमाशों ने डॉक्टर पर हमला कर किया घायल।

    जागरण संवाददाता, तरनतारन। विधानसभा हलका खेमकरण के कस्बा वल्टोहा स्थित गुरु रामदास मेडिकेयर अस्पताल में दाखिल होकर नकाबपोश बदमाशों ने गुंडागर्दी का नंगा नाच किया। आरोपितों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए डॉक्टर गुरजीत सिंह को घायल कर दिया।

    घटनाक्रम अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। दलजीत सिंह ने बताया कि उनके भाई गुरजीत सिंह का वल्टोहा में गुरु रामदास मेडिकेयर अस्पताल है। वे अपने भाई को किसी काम के सिलसिले में मिलने के लिए दोपहर 12 बजे अस्पताल पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों भाई अस्पताल के केबिन में बातचीत कर रहे थे कि बाहर से कुछ नकाबपोश बदमाश अस्पताल में दाखिल हुए और गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान आरोपितों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की।

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    इस दौरान आरोपितों ने डॉ. गुरजीत सिंह पर हमला कर दिया। हमले में घायल डॉ. गुरजीत सिंह को पट्टी के अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। दलजीत सिंह ने बताया कि थाना वल्टोहा की पुलिस को लिखित शिकायत देते बताया गया है कि गांव बहिड़वाल से संबंधित एक व्यक्ति आरोपितों में शामिल हो सकता है।

    थाना प्रभारी चरण सिंह ने बताया कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपितों की पहचान शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गुंडागर्दी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी व आरोपितों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: विदेश में बैठे आतंकी मांग रहे रंगदारी, व्यापारियों में दहशत, धमकाने के लिए घरों पर करवा रहे फायरिंग