Punjab News: विदेश में बैठे आतंकी मांग रहे रंगदारी, व्यापारियों में दहशत, धमकाने के लिए घरों पर करवा रहे फायरिंग
Punjab News पंजाब के व्यापारी आतंकी और गैंगस्टरों से परेशान हैं। विदेश में बैठे आतंकी और गैंगस्टर कारोबारी से रंगदारी मांग रहे हैं। धमकी देने के लिए उनके घरों पर फायरिंग करवा रहे हैं। गैंगस्टर राज्य में व्यापार और कारोबारी समुदाय में डर पैदा करना चाहते हैं। लेकिन पंजाब पुलिस भी ऐसे गैंगस्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।

रोहित कुमार, जागरण। पंजाब में इन दिनों विदेश से फोन कर व्यापारियों व कारोबारियों से रंगदारी मांगने के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि विदेश में बैठे आतंकी और गैंगस्टर रंगदारी मांगने के साथ ही व्यापारियों और कारोबारियों को धमकाने के लिए उनके घरों और कार्यालयों पर अपने स्थानीय गुर्गों की मदद से फायरिंग तक करवा रहे हैं।
यही नहीं, रंगदारी की बढ़ती घटनाओं के बीच कुछ लोकल गैंगस्टरों ने भी बड़े गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी मांगनी शुरू कर दी है और इनमें से कई पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुके हैं। इस वर्ष जुलाई महीने तक ही ऐसी करीब 90 घटनाएं हो चुकी हैं और पुलिस इन मामलों में 22 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
रंगदारी देने को विवश व्यापारी
जिन आतंकियों और गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है, उनमें आतंकी लखबीर सिंह के अलावा गोल्डी बराड़ और लारेंस बिश्नोई प्रमुख हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि कई व्यापारी और कारोबारी विदेश से रंगदारी मांगने का फोन आने पर जान बचाने के लिए पुलिस को बिना बताए ही रंगदारी देने को विवश हो रहे हैं।
22 से अधिक लोग गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक इस साल अब तक ऐसे मामलें में 22 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गैंगस्टर राज्य में व्यापार और कारोबारी समुदाय में डर पैदा करना चाहते हैं। हालांकि, पंजाब पुलिस लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई कर रही है।
आंकड़ों पर नजर ड़ाले तो 2022 में 206 जबरन वसूली के मामले दर्ज किए गए थे और इतने ही आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। 2023 में 207 मामले दर्ज किए गए थे और 99 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें- Bathinda News: तेज रफ्तार गाड़ी पेड़ से टकराई, सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत
पुलिस को नहीं मिल रही जानकारी
राज्य में लोगों को 1133 जबरन वसूली और धमकी के काल किए गए है। 2022 में जबरन वसूली और धमकी 480 कालें, 2023 में 512 कालें और इस साल 141 काल्स की गई। 2024 में जुलाई तक 141 काल्स आई। लोगों की ओर से डर के चलते कई फिरौती की काल्स आने की जानकारी पुलिस को नहीं दी जा रही है।
लोगों को जागरूक कर रही पुलिस
2022 में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के नाम से वसूली के लिए सर्वाधिक फोन आए हैं। इनमें से अधिकतर लोकल छोटे मोटे क्राइम करने वाले भी थे। जिन्होंने बडे़ गैंगस्टरों का नाम लेकर वसूली की। पिछले साल पंजाब पुलिस ने ऐसे 20 आरोपितों को गिरफ्तार किया।
पंजाब पुलिस की ओर से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि ऐसी कॉल्स आने पर फौरन पुलिस को सूचित करें। ताकि आरोपितों को पकड़ा जा सके जोकि गैंगस्टरों का नाम लेकर वसूली कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Punjab News: 'कांग्रेस को विपक्ष में रहने की आदत डाल लेनी चाहिए', चंडीगढ़ में अमित शाह ने साधा निशाना

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।