Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Amritpal Singh: तरनतारन में बहाल हुई इंटरनेट सेवा, सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वालों पर हैं नजर

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 24 Mar 2023 12:29 PM (IST)

    Amritpal Singh अलगाववादी भगोड़ा अमृतपाल सिंह व उसके साथियों पर हो रही कार्रवाई को देखते हुए पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। आज शुक्रवार को तरनतारन में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। इंटरनेट बहाल होने से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है।

    Hero Image
    पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च व तलाशी अभियान जारी

    तरनतारन, जागरण संवाददाता। अलगाववादी भगोड़ा अमृतपाल सिंह व उसके साथियों पर हो रही कार्रवाई को देखते हुए पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। किसी भी अफवाह के फैलने और साजिश से बचने के लिए प्रशासन ने पूरे पंजाब में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के कई जिलों में इंटरनेट सेवा पिछले एक हफ्ते से ठप थी, जिसे अब बहाल किया जा रहा है। पंजाब के तरनतारन में आज शुक्रवार को इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। 

    इंटरनेट सेवा हुई बहाल

    पंजाब में अमृतपाल और उसके साथियों को लेकर हाई अलर्ट है। इनके तरनतारन जिले के अलावा फिरोजपुर, मोगा, संगरूर व अमृतसर जिले के अजनाला क्षेत्र में तो नहीं छिपे हुए, इस बाबत पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिला तरनतारन में आज सातवें दिन इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया।

    तरनतारन में जारी है छापेमारी

    एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान की ओर से तरनतारन जिले को चार जोनों में बांटकर एसपी, डीएसपी रैंक के अधिकारियों की अगुआई में टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने वीरवार को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर करीब दस लोगों को राउंडअप किया। राउंडअप किए गए लोगों में दो महिलाएं भी बताई जाती है। हालांकि इन सभी को बाद दोपहर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

    सूत्रों की मानें तो पुलिस को संदेह है कि अलगाववादी भगोड़ा अमृतपाल सिंह और उसके साथियों का संबंध तरनतारन क्षेत्र के साथ जुड़ा हुआ है। इसलिए इंटरनेट की सेवा लगातार बंद रखकर पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।

    पोस्ट डालने वालों पर सख्त नजर

    राज्य के विभिन्न जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर अमृतपाल के पक्ष में लगातार पोस्ट डाली जा रही है। ऐसी पोस्ट डालने वाले लोग आखिर कौन है , इस बाबत खुफिया एजेंसियों द्वारा एक डाटा तैयार किया जा रहा है।

    पुलिस ने निकाले फ्लैग मार्च

    तरनतारन शहर के अलावा पट्टी, खेमकरण, गोइंदवाल साहिब, खडूर साहिब, चोहला साहिब, घरियाला, भिखीविंड, खालड़ा में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाले गए। फ्लैग मार्च में पीसीआर, महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस के मुलाजिम भी शामिल रहे।