Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab News: पंजाब में पाकिस्तान भेज रहा हथियार, BSF ने सीमा पर बरामद किया जखीरा, ड्रोन भी मार गिराया

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 24 Mar 2023 09:48 AM (IST)

    Punjab News पाकिस्तान में एक ओर खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे चीफ अमृतपाल सिंह को पकड़ने में पुलिस जुटी हुई है वहीं दुसरी ओर पाकिस्तान ड्रोन के जरिए राज्य में हथियार भेज रहा है। शुक्रवार को बीएसएफ ने सीमा पर हथियारों का जखीरा बरामद किया।

    Hero Image
    पंजाब में पाकिस्तान भेज रहा हथियार, BSF ने सीमा पर बरामद किया जखीरा

    गुरदासपुर, एएनआई। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कभी जम्मू-कश्मीर को कभी पंजाब में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। अब शुक्रवार को पंजाब में भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर से घुसपैठ की कोशिश की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती 89 बटालियन की बीओपी में मेतला पर तैनात जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को दिखा जिसके बाद हरकत में आए बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी फायरिंग के बाद पाकिस्तानी ड्रोन वापस लौट गया।

    पाकिस्तान ने की ड्रोन से घुसपैठ

    24 मार्च को लगभग पंजाब के गुरदासपुर, मेटला के क्षेत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले एक ड्रोन का पता लगाया। इस ड्रोन को गिराने के लिए जवानों ने इस पर फायरिंग भी की।

    बीएसएफ ने दी जानकारी में बताया कि ड्रोन पाक सीमा से आया था और पंजाब में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। बता दें कि पाकिस्तान लगातार ड्रोन से भारतीय क्षेत्र में अवैध हथियार और नशे का सामान पहुंचाने की कोशिश करता रहता है।

    बीएसएफ ने बरामद किया हथियारों का जखीरा

    बीएसएफ के जवानों ने इस पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। गहन क्षेत्र में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने एक पैकेट बरामद की। इस पैकेट को पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ कर रहे ड्रोन ने यहां गिराया था। इस पैकेट में 5 पिस्तौल, 10 पिस्टल मैगजीन, 9 एमएम के 71 राउंड और .311 लिखे 20 गोला-बारूद थे।

    पाकिस्तान ने सीमा पार से भारत में अपनी साजिश को पूरा करने के लिए लगातार अवैध हथियार मुहैया करा रही है। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद से ही जहां पंजाब पुलिस ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है, तो वहीं पाक ड्रोन के जरिए हथियार पहुंचा रहा है।

    अमृतपाल को पकड़ने के लिए जारी है छापेमारी

    पंजाब में अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अमृतपाल के साथी और खालिस्तान समर्थकों को पुलिस एक एक करके गिरफ्तार कर रही है। अमृतपाल के समर्थकों को गिरफ्तार होने से पंजाब में पाकिस्तानी साजिश के खुलासे भी हो रहे हैं। अमृतपाल पाकिस्तान की एजेंसियों के इशारे पर पंजाब को तोड़ने की कोशिश कर रहा था।

    अब पुलिस अमृतपाल को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। खालिस्तान समर्थक अपना रूप बदल बदलकर पुलिस को गुमराह करने में अब तक कामयाब रहा है।