Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritpal Singh Updates: विदेश भागने की फिराक में अमृतपाल, घर से पासपोर्ट गायब; ISIS ने किए सुरक्षा के इंतजाम

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 24 Mar 2023 09:00 AM (IST)

    Amritpal Singh News Updates खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार है। पंजाब से निकलकर वह हरियाणा गया फिर उसने उत्तराखंड में शरण ली। इसी बीच खबर है कि अमृतपाल का पासपोर्ट घर से गायब है और वह देश छोड़कर भागने की तैयारी कर रहा था।

    Hero Image
    विदेश भागने की फिराक में था अमृतपाल

    अमृतसर, जागरण संवाददाता। पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का पासपोर्ट उसके घर से नहीं मिला। वीरवार को पुलिस अधिकारी अमृतपाल सिंह के घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से आरोपित के पासपोर्ट की मांग की। पुलिस के पासपोर्ट मांगने पर परिवार ने बताया कि उसका पासपोर्ट घर में नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशंका जताई जा रही है कि फरारी के तुरंत बाद अमृतपाल सिंह के परिवार के सदस्यों ने पासपोर्ट कहीं भिजवा दिया था, ताकि मौका मिलते ही यह पासपोर्ट अमृतपाल के हाथ लग सके और विदेश फरार होने के लिए उसके रास्ते में रोड़ा ना रहे।

    परिवार ने नहीं किया पुलिस का सहयोग

    अभी तक आरोपित अमृतपाल सिंह के परिवार के सदस्यों की तरफ से पुलिस को किसी तरह का सहयोग नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस बीते दो दिन से आरोपित के परिवार से उसे (अमृतपाल) को सरेंडर कराने के लिए ही कह रही है। आशंका है कि अमृतपाल सिंह बीस मार्च तक इंटरनेट मीडिया के जरिए अपने परिवार के संपर्क में था। इसके बाद उसने परिवार से संपर्क नहीं किया।

    एलओसी का फिर भेजा रिमांडर

    पुलिस के हाथ से अमृतपाल के फिसलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सकते में है। बताया जा रहा है कि आरोपित किसी ना किसी तरह विदेश भागने की फिराक में है और इसके लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी भारत में बैठे अपने गुर्गों के मार्फत अमृतपाल की सहायता कर रही है।

    अब पुलिस ने आरोपित को काबू करने के लिए लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) को लेकर एयरपोर्ट,.सी-पोर्ट और लैंड-पोर्ट रिमांडर भेजा है।

    आईएसआई करवा रही देश से निकलने के सारे बंदोबस्त

    पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर शिकंजा कसा ठीक उसी समय पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी एक्टिव हो गई। आईएसआई ने भारत बैठे अपने एजेंट और गुर्गों को उसी समय अमृतपाल का सुरक्षा घेरा मजबूत करने के आदेश दिए।

    उत्तराखंड में अलर्ट

    अमृतपाल सिंह ने पंजाब से भाग कर उत्तराखंड में शरण ली थी। उत्तराखंड के एक घर में उसने शरण ली और इस मामले में एक महिला को हिरासत में लिया गया है। पंजाब पुलिस की कड़ी सुरक्षा को चकमा देकर अमृतपाल उत्तराखंड भाग गया और उत्तराखंड पुलिस की आंखों में धूल झोंककर वह वहीं रुक भी गया।

    अमृतपाल के उत्तराखंड में रहने के बाद से राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। शुक्रवार को राज्य के देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

    उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने बताया कि ये अलर्ट 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह के राज्य में प्रवेश की संभावना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर किया गया है। सभी 3 जिलों और अन्य क्षेत्रों की सीमाओं पर सघन चेकिंग की जा रही है।