Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिप्र के IAS-IPS दंपती ने शहीद परमजीत की बेटी को लिया गोद

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 07 May 2017 09:45 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के आइएएस व आइपीएस दंपती ने शहीद परमजीत सिंह की पुत्री खुशदीप कौर को गोद लिया है। खुशदीप रहेगी अपने परिवार के पास ही लेकिन दंपती उसका सार ...और पढ़ें

    Hero Image
    हिप्र के IAS-IPS दंपती ने शहीद परमजीत की बेटी को लिया गोद

    तरनतारन, [धर्मवीर सिंह मल्हार]। हिमाचल प्रदेश के एक आइएएस व आइपीएस दंपती ने पाकिस्‍तान सीमा पर शहीद हुए परमजीत सिंह की पुत्री को गोद लिया है। कुल्लू जिले के डीसी यूनस खान और सोलन की एसपी उनकी आइपीएस पत्नी अंजुम आरा ने शहीद की बेटी खुशदीप कौर को गले लगाकर भरी पंचायत में गोद लिया तो मौके पर मौजूद हर कोई भावुक हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायब सूबेदार परमजीत सिंह गत दिनों पाकिस्तानी सेना के हाथों शहीद हो गए थे। इसके बाद ही आइएएस व आइपीएस दंपती ने शहीद के परिवार की बेटी को गोद लेने का निर्णय लिया था। दंपती ने गांव वेईपुई में खुशदीप कौर की पढ़ाई से लेकर शादी तक के सभी खर्चे उठाने का एलान किया। हालांकि खुशदीप अपने परिवार के साथ तरनतारन में ही रहेगी, लेकिन उसके सभी खर्चे वे उठाएंगे।

    यह भी पढ़ें: गुरदासपुर लोकसभा सीट के लिए कविता खन्ना का नाम शीर्ष पर

    इस मौके पर यूनस और अंजुम ने कहा कि वे केवल खुशदीप कौर को गोद ही नहीं ले रहे हैं बल्कि इस परिवार के हर सुख-दुख में शामिल रहेंगे। शहीद परमजीत के पिता ऊधम सिंह व माता जोगिंदर कौर ने कहा कि उन्हें बेटे की शहादत पर गर्व है। खुशदीप को जब उसकी मां परमजीत कौर ने आइएएस और आइपीएस जोड़े की गोद में बिठाया तो वह अपने पिता के उस फोन का जिक्र कर भावुक हो गई, जो शहादत से एक दिन पहले किया गया था।

    खुशदीप ने कहा, आइपीएस बनकर दुश्मनों को खत्म करूंगी

    खुशदीप कौर ने कहा कि वह बड़ी होकर अंजुम आरा की तरह आइपीएस अधिकारी बनेंगी और देश के दुश्मनों को लोहे चने चबवा देगी। जबकि खुशदीप के भाई साहिलदीप ने कहा कि वह भी अपने पापा की तरह सेना में भर्ती होगा और उनकी तरह सीमा पर देश की रखवाली करेगा।

    यह भी पढ़ें: अमृतसर में आइपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले आठ गिरफ्तार

    आज शहीद के घर आएंगे कैप्टन

    रविवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तरनतारन आएंगे। वह शहीद परमजीत सिंह के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।