Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टर जग्गा ने अकाली नेता पर चलाईं गोलियां, घिर जाने पर खुद को मारी गोली

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 05 Aug 2019 05:33 PM (IST)

    अकाली नेता प्रहलाद खाटवां पर गैंगस्टर व ड्रग तस्कर जगबीर सिंह उर्फ जग्गा ने फायरिंग की। खाटवां तो बच गए लेकिन खुद को घिरा देख जगबीर ने खुद को गोली मार खुदकशी कर ली।

    गैंगस्टर जग्गा ने अकाली नेता पर चलाईं गोलियां, घिर जाने पर खुद को मारी गोली

    जेएनएन, अबोहर (फाजिल्का)। उपमंडल के गांव खाटवां के सीनियर अकाली नेता और अबोहर नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन प्रहलाद खाटवां पर उनके निवास पर तरनतारन के गैंगस्टर व ड्रग तस्कर जगबीर सिंह उर्फ जग्गा ने चार अन्य साथियों के साथ हमला कर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें प्रहलाद खाटवां बच गए। इसके बाद अकाली नेता व उनके निजी अंगरक्षक की ओर से जवाबी फायरिंग करने पर हमलावर वहां से भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थोड़ी दूर जाकर आरोपितों की स्कार्पियो पलट गई और ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। इस पर गैंगस्टर जगबीर सिंह उर्फ जग्गा निवासी दादूवला, थाना वल्टोवा, तरतारन ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनके एक साथी को लोगों ने काबू कर लिया, जबकि तीन अन्य हमलावर वहां से राजस्थान की ओर भाग निकले।

    आइजी एमएस छीना, एसएसपी भूपेंद्र सिंह व ओकू टीम के अधिकारी अजय मलूजा ने बताया कि यह हमला भरतपुर जेल में बंद मशहूर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने करवाया। लारेंस के साथी अंकित भादू, जो पिछले दिनों जीरकपुर में पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है। उस का अकाली नेता प्रहलाद खाटवां के साथ विवाद था। इसके चलते लारेंस बिश्नोई ने अबोहर निवासी अपने मित्र जितेंद्र पाल सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह से संपर्क कर कहा कि मैं चार शूटर भेज रहा हूं, इन्हें प्रहलाद खाटवां की पहचान करवा देना।

    योजना के मुताबिक पांचों रविवार सुबह करीब आठ बजे गांव खाटवां पहुंचे। यहां जितेंद्र सिंह ने प्रहलाद खाटवां की पहचान करवा दी। उस वक्त खाटवां अपने घर के बाहर पीपल के नीचे बैठे थे। प्रहलाद को आभास हो गया कि कुछ गलत होने वाला है। ऐसे में उन्होंने अपनी व अंगरक्षक की पिस्तौल तैयार कर ली। हमलावरों ने आते ही आठ-दस गोलियां चलाईं, लेकिन सामने से प्रहलाद खाटवां व उसके अंगरक्षक द्वारा की गई जवाबी फायरिंग से हमलावर भाग निकले।

    अभी हमलावर थोड़ी दूर ही पहुंचे होंगे कि उनकी स्कार्पियों पलट गई। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने समझा कि बच्चा उठाने वाला कोई गिरोह है। लोगों ने उनको घेर लिया। स्वयं को घिरा पाकर गैंगस्टर जग्गा ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। अबोहर निवासी जितेंद्र पाल सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह को पकड़ लिया। इस दौरान हमलावरों की गोली से शेरेवाला गांव के वासी उज्जवल पुत्र रामचंद व हरिकृष्ण पुत्र आसाराम घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है।

    पुलिस ने बरामद किए हथियार

    पुलिस ने मृतक जग्गा के पास से रिवाल्वर .9 एमएम, यूएसए, 29 गोली, एक मोबाइल फोन व 78 हजार 250 रुपये की नकदी बरामद की है। वहीं पकड़े गए जतिंद्र पाल सिंह से एक पिस्तौल चाइना मेड, 32 कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा स्कार्पियों को कब्जे में ले लिया गया है। पांचों आरोपितों के खिलाफ थाना बहाववाला में मामला दर्ज कर लिया गया है।

    जग्गा के खिलाफ कई जिलों में दर्ज हैं मामले

    जग्गा पर अबोहर, मलोट, फाजिल्का, तरनतारन समेत अनेक जगहों पर उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं और कई मामलों में तो वह भगोड़ा है। उस पर 21 किलो हेरोइन का मामला तरनतारन में दर्ज किया गया था, बाद में वह जेल से फरार हो गया था। आइजी छीना ने बताया कि इस मामले के मास्टरमाइंड लारेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अकाली नेता की सुरक्षा के लिए दो गनमैन दे दिए गए हैं।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप