Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tarn Taran Encounter: तरन तारन में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो गैंगस्‍टर अरेस्‍ट; गोलीबारी में हैप्‍पी शूटर हुआ घायल

    Updated: Thu, 21 Dec 2023 10:47 PM (IST)

    Tarn Taran Encounter पंजाब के तरन तारन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। करीब आधे घंटे तक हुई गोलीबारी दौरान बदनाम गैंगस्टर हैप्पी शूटर घायल हो गया। जिसको एक साथी समेत काबू कर लिया गया। उनके कब्जे से दो पिस्टल और एक बाइक बरामद की गई है। दोनों ने पुलिस पर चार गोलियां दागी। सीआईए स्टाफ मुखी पर्भजीत सिंह की अगवाई में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

    Hero Image
    तरन तारन में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़

    धर्मवीर सिंह मल्हार, तरन तारन। गुरुवार की रात को गुरुद्वारा बीड साहिब के बाइक पर सवार दो गैंगस्टर का पुलिस के साथ सामना हो गया। करीब आधे घंटे तक हुई गोलीबारी दौरान बदनाम गैंगस्टर हैप्पी शूटर घायल हो गया। जिसको एक साथी समेत काबू कर लिया गया। उनके कब्जे से दो पिस्टल और एक बाइक बरामद की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घूमने की खबर सीआईए स्टॉफ की पुलिस को मिली

    गांव संघा निवासी चरणजीत सिंह उर्फ राजू शूटर जिसने दो माह पहले गांव धोटीया में सरकारी बेंक लूटने में विफल रहने पर पंजाब पुलिस के एएसआई बलविंदर सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की नापाक हरकत, भारतीय सीमा में भेजे दो ड्रोन; जवानों ने फायरिंग कर किया फेल; ढाई किलो हेरोइन बरामद

    अपने साथी समेत बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने लिए इलाके में घूमने की खबर सीआईए स्टॉफ की पुलिस को मिली। जिसके बाद गुरुद्वारा बीड साहिब से गांव कसेल को जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की गई। जिस दौरान बाइक पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया गया।

    पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई

    दोनों ने पुलिस पर चार गोलियां दागी। सीआईए स्टाफ मुखी पर्भजीत सिंह की अगवाई में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमे एक को दो गोलियां लगी। जिसकी बाद में पहचान चरणजीत सिंह उर्फ हैप्पी शूटर निवासी गांव संघा हाल पंडोरी के तौर पर हुई। जबकि उसके साथी परमिंदरदीप सिंह निवासी गांव इब्बन समेत मौके पर काबू कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Tarantaran: बूंगा भंगला विवाद पर खूनी संघर्ष: SAD के पूर्व पार्षद पर किया हमला; चार लोगों पर इरादतन हत्या का केस दर्ज

    जानकारी मुताबिक गैंगस्टर राजू शूटर खिलाफ आठ मामले दर्ज हैं। घायल शूटर को सिविल अस्पताल तरन तारन में दाखिल करवाया गया है। जबकि उसके साथी से तफ्तीश की जा रही है। डीएसपी तरसेम मसीह ने बताया कि इनकाउंटर के दौरान पुलिस के सरकारी गाड़ी में दो गोलियां लगी है जबकि दो जवान बाल-बाल बचे है।