Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट मंत्री के हलके में 'च्यवनप्राश' के नाम से बेच रहे थे चिट्टा, वीडियो देख दंग रह गए अधिकारी

    पंजाब में हेरोइन की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के हलके पट्टी के गांव लोहका में चिट्टे दिन चिट्टा बिकता है। चौपाल पर नशा तस्करों की तिकड़ी चिट्टे के नग बेचती है। दैनिक जागरण की टीम ने इस घटनाक्रम की वीडियो बनाई है। अब इस मामले में एसएसपी अभिमन्यु राणा ने डीएसपी पट्टी कमलप्रीत सिंह मंड से रिपोर्ट मांगी है।

    By Jagran News Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Mon, 11 Nov 2024 05:35 PM (IST)
    Hero Image
    कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के हलके में च्यवनप्राश के नाम से बेचा जा रहा चिट्टा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। ‘गांव लोहका की चौपाल पर च्यवनप्राश के नाम से बिक रहा चिट्टा’ शीर्षक से दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए। दरसल, कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के हलका पट्टी के गांव लोहका में चिट्टे दिन चिट्टा बिकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसपास के गांवों के युवक नशे की पुर्ति के लिए गुरुद्वारा साहिब समीप बनी चौपाल पर आते हैं। चौपाल पर नशा तस्करों की तिकड़ी चिट्टे के नग बेचती है। इस घटनाक्रम की रिपोर्ट एसएसपी अभिमन्यु राणा ने सब डिविजन पट्टी के डीएसपी कमलप्रीत सिंह से मांगी। डीएसपी मंड स्थानीय थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।

    गांव लोहका, लोहका खुर्द, नंदपुर, खब्बे राजपूतां, केरों, नत्थुचक्क के नशेड़ियों के लिए यह चौपाल वरदान बनी हुई है। चिट्टे को च्यवनप्राश का नाम देते हुए कोड वर्ड रखा गया है। हेरोइन का एक नग (डेढ़ से दो ग्राम) 300 से 500 रुपये में बिकने की वीडियो सबूत के तौर पर दैनिक जागरण की टीम द्वारा बनवाई गई। चौपाल से कुछ दूरी पर श्मशानघाट पर बैठकर युवक हेरोइन के कश लगा रहे थे।

    दैनिक जागरण अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित की खबर

    कश लगाते युवकों की वीडियो मोबाइल पर बनवाई गई। सोमवार को दैनिक जागरण द्वारा यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई। जिसके बाद एसएसपी अभिमन्यु राणा ने डीएसपी पट्टी कमलप्रीत सिंह मंड से रिपोर्ट मांगी। जिसके बाद डीएसपी मंड ने थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह को साथ लेकर गांव लोहका का दौरा किया।

    ये भी पढ़ें: पंजाब में नशा तस्करों पर शिकंजा, पहली बार पीआईटी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज; 2 साल तक नहीं मिलेगी जमानत

    'नशे के आदी युवाओं को नशा मुक्ति केंद्र में करवाया जा रहा है भर्ती'

    ग्रामीणों के साथ बातचीत कर बयान दर्ज किए गए। श्मशानघाट का दौरा करने पर पता चला कि नशेड़ियों ने नशे की पूर्ति के लिए पानी का नल व लोहे की कुर्सियां तक नहीं छोड़ीं। डीएसपी मंड ने दैनिक जागरण को बताया कि नशे के आदी युवाओं को इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती करवाया जाएगा। नशे बेचने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    सीमा सुरक्षा बल ने खेतों से पकड़ा संदिग्ध व्यक्ति

    उधर, सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर के गांव खानेवाल के खेत से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। गांववासियों ने सूचना दी थी कि खेत में एक संदिग्ध घूम रहा है। सुबह लगभग दस बजे बल के जवान यहां पहुंचे और इसे धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक अतिरिक्त सिम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ।

    मोटरसाइकिल के दस्तावेज नकली थी। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अभी बीएसएफ ने उजागर नहीं की है। बल के जवानों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह व्यक्ति तस्कर है और पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में रहा है। उसके खेत में घूमने से यह बात भी स्पष्ट होती है कि पाकिस्तान तस्करों द्वारा भेजी गई अथवा भेजे जाने वाली हेरोइन की खेप लेने यहां आया होगा। इससे पहले ही बल के जवानों ने उसे धर-दबोचा।