पंजाब की राजनीति में होगी अरविंद केजरीवाल की एंट्री? चन्नी के दावे से सियासी हलचल तेज, कहा- CM मान की कुर्सी को खतरा
पंजाब (Punjab Politics) के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जल्द गिरने वाली है। चन्नी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय शुरू करवाए कार्य आम आदमी पार्टी की सरकार ने बंद करवा दिए हैं और वह दिन दूर नहीं जब मुख्यमंत्री भगवंत मान को कुर्सी से हटा दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। पंजाब (Punjab Politics) के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी और भगवंत मान सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जल्द गिरने वाली है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान की कुर्सी अब सुरक्षित नहीं क्योंकि दिल्ली में चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी लेने के लिए पंजाब का रुख करने वाले हैं।
सीएम मान को कुर्सी से हटा दिया जाएगा: चन्नी
विधानसभा का पट्टी के गांव केरो में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल दौरान शुरू करवाई श्री गुरु तेग बहादुर यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य बंद होने के रोष के तौर पर आयोजित रैली को संबोधन करते चन्नी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय शुरू करवाए कार्य आम आदमी पार्टी की सरकार ने बंद करवा दिए हैं और वह दिन दूर नहीं जब मुख्यमंत्री भगवंत मान को कुर्सी से हटा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- पंजाब के सभी स्कूलों में पंजाबी विषय जरूरी, न पढ़ाने पर नहीं मिलेगी प्रमाण पत्रों को मान्यता; शिक्षा मंत्री का एलान
प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ताक पर है। नशे के कारण युवाओं की मौतें हो रही है और भगवंत मान अपने सियासी आका अरविंद केजरीवाल को खुश करने में लगे हुए हैं।
कांग्रेस विधानसभा में सरकार के लिए नहीं खड़ी कर पाई चुनौती
बता दें कि इससे पहले बुधवार को पंजाब विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के दौरान विपक्षी पार्टी कांग्रेस सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के सामने कोई भी चुनौती नहीं खड़ी कर पाई। कांग्रेस ने ‘पार्टी फंड’ को लेकर कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ को घेरने की कोशिश तो की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाई।
वहीं, गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा द्वारा भ्रष्ट्राचार में लिप्त बीडीपीओ का मुद्दा उठाया तो सरकार ने बीडीपीओ को सत्र के दौरान ही सस्पेंड कर दिया।
सीएम मान ने कांग्रेस पर किया पलटवार
वहीं, रही-सही कसर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूरी कर दी। मुख्यमंत्री भले ही दो दिन के सत्र के दौरान मात्र 40 से 50 मिनट के लिए सदन में आए लेकिन 28 मिनट के भाषण में उन्होंने कांग्रेस को शून्य बना दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद कांग्रेस के विधायक (सुखपाल खैहरा) ढोल बजा रहे थे, लेकिन तीसरे चुनाव में भी उनका खाता जीरो पर ही खड़ा है।
अहम बात यह है कि विधानसभा के बाहर भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, अवैध रेत खनन, ड्रग्स आदि मुद्दों को कांग्रेस उठाती रही है, लेकिन दो दिन के अल्पकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर सरकार के समक्ष बड़ी चुनौती नहीं खड़ी कर पाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।