Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस कमेटी के सचिव चौहान ने कहा, लोग केजरीवाल के झूठे वादों से बचें

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 11 Dec 2021 09:48 PM (IST)

    आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के सचिव चेतन चौहान (पंजाब इंचार्ज) ने कहा है कि राज्य के लोगों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल के झूठे वादों से बचने की सलाह दी।

    Hero Image
    कांग्रेस कमेटी के सचिव चौहान ने कहा, लोग केजरीवाल के झूठे वादों से बचें

    जासं, तरनतारन : आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) के सचिव चेतन चौहान (पंजाब इंचार्ज) ने कहा है कि राज्य के लोगों को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल के झूठे वादों से बचने की सलाह दी।

    विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री के कैंपस आफिस में हलके के वर्करों से बैठक में सचिव चेतन चौहान ने कहा कि राज्य में जब कोरोना का दौर था तो दिल्ली के मरीजों का पंजाब के अस्पतालों में इलाज होता रहा। ऐसे में अरविद केजरीवाल के सेहत के क्षेत्र में किए जा रहे सभी दावे झूठे निकले। उन्होंने कहा कि 2017 में वर्करों की मेहनत के चलते राज्य में सरकार तो बनी, परंतु वर्करों का जोश मोती महल से बाहर नहीं निकला। इस कारण कांग्रेस पार्टी ने पहले नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी, फिर कैप्टन अमरिदर सिंह को बाहर का रास्ता दिखाते हुए चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाकर साबित कर दिया कि कांग्रेस पार्टी चुनावी वादे पूरे करने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि विस हलका तरनतारन के लोगों ने 42 वर्ष सियासी बनवास काटा। 2017 में डा. धर्मबीर अग्निहोत्री की शानदार जीत ने पार्टी में नया इतिहास कायम कर दिया। इस अवसर पर डा. संदीप अग्निहोत्री, चेयरमैन हरजिदर सिंह ढिल्लों, कश्मीर सिंह सिद्धू, अवतार सिंह तनेजा, अश्विनी कुक्कू, सुरिदर सिंह मल्ली, रंजीत सिंह राणा गंडीविड, शुबेग सिंह धुन्न, रमन झब्बाल, मंजीत सिंह ढिल्लों, सोनू दोदे, रितिक अरोड़ा, मनोज अग्निहोत्री, लेक्चरर शक्ति शर्मा, तरसेम शर्मा, डा. रमन गुप्ता, यशपाल शर्मा, शाम सिंह मुरादपुरा, गौतम गिल, रजिया राज, डा. एसएस लौहुका, दीपक सूद, रमनीक सिंह खेड़ा, मंगलदास मुनीम, सुमीत सोंधी, परमजीत सिंह मल्ली, सिमरजीत सिंह लक्की भुल्लर, पीए राणा डियाल, सन्नी शेरों, यश शर्मा, सुमित सोंधी, डा. जज कोट उपस्थित थे। चन्नी सरकार ले रही है एतिहासिक फैसले

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री ने चेतन चौहान, जिला को-आर्डिनेटर यादोपति ठाकुर, हलके के कोआर्डिनेटर धीरू भाई पटेल को सम्मानित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के लोगों को ठग नहीं सकती, क्योंकि इस पार्टी के विधायक जमीर की आवाज पर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।