TarnTaran Murder: गैंगस्टर लखबीर लंडा ने ली गुरजंट सिंह की हत्या की जिम्मेदारी, बोला- किसी को नहीं छोड़ेंगे
TarnTaran Murder गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर गुरजंट सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है जिसके बाद हड़कंप मच गया है। एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लो का कहना है कि वायरल पोस्ट की जांच की जा रही है।

पुलिस का दलाल बन गया था गुरजंट
पोस्ट में कहा गया है कि गुरजंट पुलिस के साथ मिल गया था और उसने मेरे भाई अर्शदीप भट्टी की जिंदगी खराब कर दी। उसने (गुरजंट) पुलिस फोर्स ज्वाइन कर रखी थी। मैंने उसके परिवार से फिरौती भी मांगी थी, परंतु किसी दोस्त के कहने पर बिना पैसे लिए ही उसको छोड़ दिया। मगर गुरजंट पुलिस का दलाल बन गया था। हम किसी दलाल को नहीं छोड़ेंगे। गुरजंट का जो काम (हत्या) किया वो सरेआम किया गया है।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल पोस्ट की जांच
पुलिस अपनी कार्रवाई करे। पोस्ट में चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर पुलिस ने हमारे घरों में जाकर किसी को परेशान किया तो आने वाले समय में हम उनके घर जाएंगे। पुलिस ने दलाल के कहने पर हमारे 35,40 नौजवान जेलों में बंद किए हैं, जो बेकसूर हैं।
लखबीर सिंह लंडा ने कहा कि तैयार रहो, जो भी हमारे साथ धोखा करेगा उसके लिए माफी नहीं मौत है। वहीं दूसरी तरफ एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लो का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट की जांच की जा रही है।
पुलिस के हाथ लगे अहम तथ्य , जांच जारी
उल्लेखनीय है कि गुरजंट सिंह उर्फ जंटा की मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बाइक सवार दो युवकों ने 15 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद दोनों आरोपित हरिके पत्तन की तरफ फरार हो गए थे। मामले की जांच में जुटी पुलिस के हाथ देर रात अहम तथ्य लगे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।