Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TarnTaran Murder: गैंगस्टर लखबीर लंडा ने ली गुरजंट सिंह की हत्या की जिम्मेदारी, बोला- किसी को नहीं छोड़ेंगे

    By DHARAMBIR SINGH MALHAREdited By: Deepika
    Updated: Wed, 12 Oct 2022 08:54 AM (IST)

    TarnTaran Murder गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर गुरजंट सिंह की हत्या की जिम्मेदारी ली है जिसके बाद हड़कंप मच गया है। एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लो का कहना है कि वायरल पोस्ट की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    TarnTaran Murder: गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा की फेसबुक पोस्ट सामने आई है। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, तरनतारन। TarnTaran Murder: गांव रसूलपुर में रेडीमेड गारमेंट्स का काम करने वाले गुरजंट सिंह जंटा की मंगलवार दोपहर गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वहीं अब इस हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में रहते गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा ने ली है। उसने इंटरनेट मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट शेयर की है।

    पुलिस का दलाल बन गया था गुरजंट

    पोस्ट में कहा गया है कि गुरजंट पुलिस के साथ मिल गया था और उसने मेरे भाई अर्शदीप भट्टी की जिंदगी खराब कर दी। उसने (गुरजंट) पुलिस फोर्स ज्वाइन कर रखी थी। मैंने उसके परिवार से फिरौती भी मांगी थी, परंतु किसी दोस्त के कहने पर बिना पैसे लिए ही उसको छोड़ दिया। मगर गुरजंट पुलिस का दलाल बन गया था। हम किसी दलाल को नहीं छोड़ेंगे। गुरजंट का जो काम (हत्या) किया वो सरेआम किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर वायरल पोस्ट की जांच

    पुलिस अपनी कार्रवाई करे। पोस्ट में चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर पुलिस ने हमारे घरों में जाकर किसी को परेशान किया तो आने वाले समय में हम उनके घर जाएंगे। पुलिस ने दलाल के कहने पर हमारे 35,40 नौजवान जेलों में बंद किए हैं, जो बेकसूर हैं।

    लखबीर सिंह लंडा ने कहा कि तैयार रहो, जो भी हमारे साथ धोखा करेगा उसके लिए माफी नहीं मौत है। वहीं दूसरी तरफ एसएसपी रणजीत सिंह ढिल्लो का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट की जांच की जा रही है।

    पुलिस के हाथ लगे अहम तथ्य , जांच जारी

    उल्लेखनीय है कि गुरजंट सिंह उर्फ जंटा की मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बाइक सवार दो युवकों ने 15 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद दोनों आरोपित हरिके पत्तन की तरफ फरार हो गए थे। मामले की जांच में जुटी पुलिस के हाथ देर रात अहम तथ्य लगे हैं।

    यह भी पढ़ेंः- Karwa Chauth Weather Update: पंजाब में करवाचाैथ पर मौसम रहेगा साफ, सुहागिनें समय पर कर सकेंगी चांद का दीदार

    यह भी पढ़ेंः- CBSE की नई पहलः हैरीटेज इंडिया क्विज में सांस्कृतिक विविधीकरण की सीख ले सकेंगे स्टूडेंट्स

    comedy show banner
    comedy show banner